Chhattisgarh

सदन में स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव का बड़ा ऐलान, कहा- सरकारी अस्पतालों में एक जून से इलाज के लिए लागू होगी कैशलेस व्यवस्था

छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को मंत्री टीएस सिंहदेव के विभागों पर अनुदान मांगों पर चर्चा हुई. टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग के बजट चर्चा में छत्तीसगढ़ में एक जून से सरकारी अस्पतालों में कैशलेस व्यवस्था लागू किए जाने की घोषणा की. मरीजों को एक नया पैसा नहीं देना पड़ेगा. इसके साथ ही विभाग का बजट सर्वसम्मति से पारित हुआ.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के विभागों से संबंधित अनुदान मांग चर्चा हुई. भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने पूछा कि जय-वीरू की जोड़ी का क्या हाल है? इस पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि खट्टा-मीठा चलता रहता है. चर्चा के दौरान मंत्री सिंहदेव ने कहा कि शराब से राजस्व बढ़ा है.

इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आपके जनघोषणा पत्र में शराबबंदी का वादा था. इस पर मंत्री सिंहदेव ने कहा कि इस मामले में महिला और पुरुषों की अलग-अलग राय थी, कुछ लोगों ने कहा कि शराबबंदी होगी तो वोट नहीं देंगे, महिलाओं ने कहा था शराबबंदी होनी चाहिए. इस पर दोनों तरह की बातें होती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *