सड़क हादसे में मृत दोनों व्यक्ति एसईसीएल कर्मी,बीते रात कुसमुंडा कोरबा मार्ग पर हुआ भीषण हादसा….

कोरबा – कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर बीते बुधवार की रात भीषण हादसा हो गया,इस हादसे में दो लोगों की मौत हो है। मिली जानकारी के अनुसार SECL कुसमुंडा में पदस्थ जगत रोशन मिंज उम्र लगभग ४५ वर्ष निवासी M – 426 विकास नगर कुसमुंडा और संतोष कुमार चेरवा पिता धर्म लाल चेरवा निवासी सूरजपुर जिला,भटगांव थाना अंतर्गत ग्राम बरौधी का मूल निवासी, जो बीते लगभग ६ माह पूर्व एसईसीएल कुसमुंडा में स्थानांतरित होकर आया हुआ था और यही निवास कर रहा था। दोनों बुधवार की रात तकरीबन १०:३० बजे दुपहिया वाहन से किसी काम से बरमपुर गए हुए थे, वापस लौटने के दौरान खमरिया वैशाली मोड़ के पास सामने से आ रही ट्रक (CG 15 DJ 7999) ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया,इस घटना में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। वही घटना को अंजाम देने वाला ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पंहुची कुसमुंडा पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए मृतकों के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं ट्रक मालिक के माध्यम से आरोपी ड्राइवर की भी जानकारी जुटाई जा रही है। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों के अनुसार हादसा बेहद ही भयावा था,जिसमें एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड दिया दूसरे व्यक्ति की सांसे चल रही थी,जिसे अस्पताल ले जाया जा रहा था पर रास्ते में ही उसने दम तोड दिया। कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर हुए इस हादसे की वजह से पूरे कुसमुंडा क्षेत्र में शोक का माहौल है,एक ओर इस मार्ग पर आए दिन जाम,गड्ढे,कभी धूल डस्ट,कभी कीचड़ की वजह से इस सड़क पर चलने वाले हजारों लोग बेहद परेशान है,दूसरी तरफ ऐसे हादसों की खबर से अपने और अपनो की जान की चिंता भी है।आपको बता दें महज ५ किलोमीटर की इस सड़क पर हादसों को रोकने किसी भी प्रकार का कोई प्रयास प्रशासन के द्वारा नही किया जाता साथ ही आधे अधूरे बने फोर लेन सड़क पर बेतरतीब ढंग से नाली, डिवाइडर बनाने के कारण कई स्थानों पर सड़क को बंद कर मिट्टी का ढेर लगाना भी धूल उड़ने का एक बड़ा कारण है,इस मार्ग पर कई स्थानों पर अब तक सड़क निर्माण कार्य अधूरा है ऐसे में उन स्थानों पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है,कुछ दिन पूर्व इसका इसमें मिट्टी मुरूम डाली गई थी परंतु वे भी कुछ ही दिनों में फिर से गढ्ढों में बदल गए है।इसके अलावा सड़क पर जहां तहां भारी वाहनों की पार्किग भी दुर्घटना का कारण बन रही है। जिला प्रशासन को अगर कोरबा कुसमुंडा मार्ग की व्यथा को समझना है तो इस मार्ग पर केवल एक बार चलना मात्र है,स्वयं ही सारी समस्याएं समझ आ जाएंगी। अगर इस समस्या का निराकरण जल्द निराकरण नहीं किया जाता तो ऐसे ही हादसे होते रहेंगे,और लोग अपनो को खोते रहेंगे।ओम गवेल(9300194100)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *