Trending News

सड़क हादसे में प्रधान आरक्षक की मौत: चौकी से घर लौट रहा था जवान, नवनिर्माण नहर के पास हुआ हादसा, पुलिसकर्मियों में शोक की लहर

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां सड़क हादसे में एक प्रधान आरक्षक की मौत हो गई। आरक्षक के निधन से साथी पुलिसकर्मियों में शोक की लहर है।

जानकारी के मुताबिक, 53 वर्षीय प्रधान आरक्षक राधेश्याम सिसोदिया पिता सुकलाल, राजपुर थाने की भागसूर चौकी में पदस्थ थे। बताया गया कि प्रधान आरक्षक राधेश्याम भागसूर चौकी से राजपुर आ रहे थे। इस दौरान बड़वानी रोड पर बन रही नहर के पास हादसा हो गया है। वहीं राहगीरों और 108 की मदद से उन्हें राजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जवान के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। प्रधान आरक्षक राधेश्याम सहज सरल व्यक्तित्व के थे, उनके निधन पर राजपुर, सेंधवा सहित जिले के पुलिसकर्मियों में शोक की लहर हैं। राधेश्याम सेंधवा शहर, ग्रामीण थाना में भी पदस्थ रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *