Chhattisgarhछत्तीसगढ

सक्ती के नगरदा पहाड़ी क्षेत्र में पहुंचा जंगली हाथियों का दल, ग्रामीणों में भय का माहौल

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती सक्ती जिले अंतर्गत आने वाले नगरदा क्षेत्र में जंगली हाथियों के पहुंच जाने से ग्रामीणों में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार जंगली हाथियों का दल पिछले तीन-चार दिनों से क्षेत्र में विचरण कर रहा है।‌ जिसके चलते नगरदा, घुईचुआं, गुढ़वा, मानिकपुर , नवाडीह, बुढ़नपुर सरीखे पहाड़ी से संटे गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणजन अलाव जलाकर रतजगा कर रहे हैं। ग्रामीणों की मानें तो हाथियों के दल ने फसलों को भी बड़ा नुक़सान पहुंचाया है। इधर जंगली हाथियों के क्षेत्र में आने की खबर मिलते ही वन विभाग अलर्ट हो गई है। वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी क्षेत्र में लगातार बने हुए हैं। वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों से हाथियों के जंगल में रहने तक लोगों से जंगल या खेतों की ओर न जाने की अपील की है। वन विभाग की टीम आसपास के गांवों में मुनादी कर लोगों को चेताया था रहा है कि अनावश्यक इधर उधर न घूमें क्योंकि क्षेत्र में क्षेत्र में हाथियों का दल‌ विचरण कर रहा है। इस बीच वन विभाग ने विद्युत विभाग को पत्र भेजकर हाथियों के मौजूदगी वाले क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार बिजली सप्लाई रोकने या कम करने जैसे आवश्यक कार्रवाई किये जाएं।‌ इसके अलावा वन विभाग ने नगरदा, सोनगुढ़ा वाटर फाल आने वाले लोगों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी है क्योंकि इसी क्षेत्र में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नगरदा के समीप गर्जनखोला क्षेत्र के पास कुछ हाथियों की पहुंचने की खबर है। वन विभाग द्वारा लगातार नगरदा-मानिकपुर चौक सहित मुख्य जगहों पर राहगीरों , स्कूली छात्र-छात्राओं सहित आम लोगों को समझाइश देकर सचेत कर रही‌ है कि क्षेत्र में अनावश्यक न घूमें सूचना है कि हाथी नगरदा -बासीनपाठ के समीपवर्ती क्षेत्रों विचरण कर रहा है। क्षेत्र में हाथियों के आमद से लोगों में दहशत का वातावरण है।