
सक्ति: करंट की चपेट में आए 5 मदजूर, 3 मजदूरों की मौत से हड़कंप
नवगठित सक्ति जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा हैं की यहाँ पांच मजदूर करंट की चपेट में आ गए हैं। करंट तरंगित तार की चपटी में आने से 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई हैं जबकि दो गंभीर तौर पर झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया हैं। खबर की सूचना पुलिस को भी दें दी गई हैं। मामले की जांच की जा रही हैं। यह पूरी घटना सक्ति के बाराद्वार इलाके के खम्हरिया गांव की बताई जा रही हैं।