शिक्षक दिवस पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रेखचंद जैन ने शिक्षकों को दी अग्रिम शुभकामनाएं

 

जगदलपुर INN 24( रविन्द्र दास )विधानसभा क्षेत्र के समस्त गुरूजनों को 5 सितम्बर (शिक्षक दिवस) की मैं अग्रिम शुभकामनाएं देता हूँ। जैसा कि आप सबको ज्ञात है कि दिसम्बर 2018 को प्रचंड मतों से जीतने के पश्चात् से ही मैने अन्य विकासपरक योजनाओं के साथ शिक्षा को अत्यधिक महत्व दिया है। ऐसा करने के पीछे महज यह उद्देश्य था कि मैने आज जिस मुकाम को हासिल किया है, वह शिक्षा से ही संभव है। आपको यह भी ज्ञात होगा कि मेरी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक जगदलपुर में ही संपन्न हुई है। लिहाजा, इस क्षेत्र में शिक्षा की रोशनी का प्रसार होता रहे, इसी कामना के साथ पिछले लगभग पाँच वर्ष से मैं जुटा रहा हूँ। इस क्रम में मेरे अनेक सहपाठियों ने भी मार्गदर्शन देने का कार्य किया है, जिसके लिए मैं हृदय की गहराईयों से उनका आभारी हूँ।जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित समस्त शासकीय / अशासकीय विद्यालयों तथा महाविद्यालयों की समस्याओं को अपना समझकर मैने निदान करने का भरसक प्रयास किया है। इन समस्त समस्याओं का हल हो गया होगा, यह में नहीं कह सकता। यही कारण है कि आज भी मेरा प्रयास जारी है। आपके प्रत्येक कार्यक्रम में जब भी मुझे सूचना मिली, मैंने भागीदारी देने का अथक प्रयास किया है, आगे भी जनप्रतिनिधि के तौर पर यह जारी रहेगा, इसके लिए मैं आपको आश्वस्त करता हूँ। आपका आग्रह आदेश ही मेरी उपस्थिति का संबल था है और रहेगा। और अंत में आपकी बात भी जरूरी है। आप समस्त ज्येष्ठ-श्रेष्ठजन मेरे परिवार का हिस्सा है। समाज को गढ़ने-बढाने का असीम उत्तरदायित्व हम सबके कंधो पर है। राष्ट्र निर्माता होने के इस दायित्व में आप हमेशा ही मेरा संग-साथ पाएगें, इन्हीं कामनाओं के साथ आपको पुनः शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देता हूँ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *