शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर किया गया योग..


जगदलपुर inn24. शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक रूप से योग किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में योग दिवस के प्रोटोकॉल के तहत सुबह 7 बजे योग अभ्यास की शुरुआत हुई। विवि की एनएसएस इकाई के समन्वयक डॉ. डीएल पटेल ने सभी को योग अभ्यास करवाया। साथ ही उन्होंने अलग-अलग आसनों के महत्व के बारे भी बताया। सुबह 7.45 बजे तक योग अभ्यास किया गया। इसके बाद समापन अवसर पर कुलपति प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के संदेश का वाचन किया गया। उन्होंने योग के महत्व के बारे में संदेश दिया और कहा कि प्रतिदिन योग करने से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। उन्होंने हर दिन योग करने का संदेश दिया। इस मौके पर विवि कुलसचिव श्री अभिषेक कुमार बाजपेयी ने कहा कि योग के हर आसन का विशेष महत्व है। अलग-अलग तरह के आसन अलग-अलग बीमारियों को दूर रखने में सहायक हैं। उन्होंने कहा कि हर दिन योग करने के कई तरह के फायदे हैं और इसे हमें अनिवार्य रूप से अपनाना चाहिए। इस मौके पर डॉ. स्वप्न कुमार कोले, डॉ. आनंद मूर्ति मिश्रा, डॉ. विनोद कुमार सोनी, डॉ. सजीवन कुमार, डॉ. सुकृता तिर्की, देव चरण गावड़े, के आर ठाकुर, डॉ. संजय कुमार डोंगरे, डॉ. सोहन कुमार मिश्रा, श्रीमती रश्मि देवांगन, श्री प्रेमजीत निराला, हरीश रामटेके आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *