Chhattisgarh

शहर की सफाई व्यवस्था वेंटिलेटर पर,निगम प्रशासन व महापौर की निष्क्रियता का परिचायक-सुशील मौर्य

जागरूकता अभियान पूरी तरह से फेल,शहरवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नही करेंगे बर्दाश्त ..

जगदलपुर  inn24 (रविंद्र दास)बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने शहर की लचर सफाई व्यवस्था के खिलाफ प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा,जगदलपुर शहर में सफाई व्यवस्था वेंटिलेटर पर जा चुकी है,जो कि निगम प्रशासन व महापौर की निष्क्रियता का परिचायक है..वही शहर से सटे लोकमान्य तिलक वार्ड पाली नाका से गीदम रोड की ओर जाने वाली सड़क के किनारे नगर निगम द्वारा कचरा डंप किया जा रहा है। बारिश के चलते उन कचरों से भरे गड्ढों में जल भराव हो गया है, जिससे आसपास के इलाकों में भारी बदबू फैल रही है। इस स्थान से लगभग 100-200 मीटर की दूरी पर लोग निवास करते हैं, जिससे उन्हें मलेरिया और डेंगू होने का खतरा भी बढ़ गया है। यह स्थिति स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि नगर निगम और महापौर शहर की सफाई और जनता के स्वास्थ्य के प्रति कितने लापरवाह हैं। शहर निगम द्वारा चलाए जा रहे डेंगू और मलेरिया जागरूकता अभियान भी केवल उनके भ्रष्टाचार का नया तरीका हैं, जिसमें जनता की भलाई कहीं नजर नहीं आती। वार्ड वासी और पार्षद द्वारा कई बार नगर निगम को इस समस्या की सूचना दी गई, किंतु निगम और महापौर ने इस पर कोई कारवाई नहीं की। महापौर की इस लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण जगदलपुर शहर की स्वच्छता रैंकिंग में भी भारी गिरावट आई है।शहरवासियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के साथ हो रहे इस खिलवाड़ को हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह समय है कि हम सब एकजुट होकर इस भ्रष्ट और निकम्मी प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाएं और अपने शहर को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाएं।महापौर और नगर निगम की इस नाकामी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता,और हम उन्हें इसका हिसाब जरूर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *