Chhattisgarh

शहर की ऐसी शख्सियत जिन्होंनें आजतक हजारों लोगों को निःशुल्क उपचार किया पूरे 100% गारंटी के साथ…

सेवा की अनोखी मिसाल बने,, सरबजीत सिंग सूरी

रविन्द्र दास

 

जगदलपुर . inn24.शहर की एक शख्सियत जिन्होंने हजारों लोगों की निस्वार्थ भाव से निःशुल्क उपचार किया है और कर रहें है,
हम जिक्र कर रहे हैं सरबजीत सिंह सूरी जिन्हें शहर के लोग मिंटू भैया के नाम से जानते हैं ,,
आपको बताना लाजिमी है सरबजीत सिंह सूरी ऊर्फ मिंटू लगभग 15 वर्षों से स्टोन अर्थात पथरी का इलाज निःशुल्क कर रहे हैं वे स्वयं इसे तैयार कर उपचार करते है , सबसे खास बात कि स्टोन की साइज कोई भी कितनी ही बड़ी क्यों ना हो किडनी में गालब्लैडर अथवा यूरीन मे ,इनका दावा है कि 100% शर्तिया उसका इलाज होगा ,इलाज भी बड़ा ही सरल है मरीज को खाली पेट सुबह आना होगा, तीन खुराक में ही तकलीफ़ जड़ से खत्म होगा ,पहली खुराक के लिए मरीज को स्वयं उपस्थित होना होगा,इन्होंने बताया कि अभी तक सैकड़ो लोगों का उपचार कर चुके हैं, वह भी 100 फीसद गारंटी के साथ ,, साथ ही उन्होंने दावा किया इलाज के पंद्रह दिनों बाद पुनः सोनोग्राफी कर मरीज अपने रिपोर्ट में इसको परख सकते हैं,,
आज के जमाने में जहां लोगों को बीमारी से लाखों खर्च हो जाते हैं उनके द्वारा निःशुल्क उपचार किया जाना किसी वरदान से कम नहीं ,पूर्व में पथरी से पीड़ित मरीज ने बताया कि उन्हें 6mm का स्टोन रहा ,भैया की दवा से स्टोन जड़ से समाप्त हो चुका है आज पुनः परिचित को इलाज के लिए लेकर आएं हैं .,,
हमने मिंटू जी से जानकारी ली,, और पूछा आप दवाई किस आधार पर देते हैं तो उन्होंने बताया कि सोनोग्राफी के रिपोर्ट्स के आधार पर दवाई देते हैं , पहली खुराक के लिए मरीज को स्वयं आना होगा ,
oplus_131074
उन्होंने बताया कि लगभग 50 वर्षों से उनके परिवार द्वारा निःशुल्क उपचार किया जा रहा है उनसे पूर्व उनके पिताश्री एवं उनकी बड़ी बहन उपचार किया करती थीं ,,दवा के शुल्क के विषय में कहा कि पूरी तरह निशुल्क हम इस दवा को देते हैं कोई चार्ज नहीं लेते ईश्वर का आशीर्वाद है कि हमें इस काबिल ईश्वर ने , बनाया है,लोगों का प्यार आशीर्वाद दुआएं ही हमारे लिए शुल्क है,, उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से और भी लोगों को जानकारी मिले और उनका उपचार हो यही उनकी इच्छा है। संपर्क मो. नं.9425261579

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *