शराब में जहरीली वस्तु मिलाकर अपराधिक मानव वध कारित करने वाला आरोपी को थाना मुलमुला पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी बुधराम गोड़ पिता छोटेलाल उम्र 32 वर्ष निवासी बनाहिल सबरिया डेरा थाना मुलमुला को दिनांक 11-06-23 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया आरोपी के विरुद्ध थाना मूलमुला में अपराध क्रमांक 153/23 धारा 304,328,273 भादवि.पंजीबद्ध

जांजगीर चाम्पा – थाना मुलमुला के मर्ग क्रमांक 46/22 धारा 174 जाफौ का मृतक कमलेश केवट पिता बुधराम केवट उम्र 22 वर्ष निवासी बनाहिल के द्वारा घटना दिनांक 08/09/2022 को आरोपी के घर से निर्मित मदिरा पीने से स्वास्थ्य खराब होने के कारण उपचार हेतु शासकीय अस्पताल अकलतरा में भर्ती कराया गया था जो इलाज के दौरान फौत हो गया था पीएम नतीजा में चिकित्सक द्वारा मृतक की मृत्यु संदेहास्पद जहर से होना लेख किया गया।
मार्ग जांच पर से आरोपी बुधराम गोड़ पिता छोटेलाल उम्र 32 वर्ष निवासी बनाहिल सबरिया डेरा थाना मुलमुला के विरुद्ध अपराध क्रमांक 153/23 धारा 304,328,273 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी बुधराम गोड़ पिता छोटेलाल उम्र 32 वर्ष निवासी बनाहिल सबरिया डेरा थाना मुलमुला को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से आरोपी को विधिवत दिनांक 11/06/23 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुलमुला उपनिरीक्षक संतोष कुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक रेमन सिंह , आरक्षक राजेंद्र राठौर, का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *