विश्वकर्मा पूजा में सम्मिलित हुए विधायक जैन ,, बढ़ई समाज के आयोजन में शामिल होने पहुंचे गंगामुंडा

जगदलपुरinn24 (रविन्द्र दास) रविवार को सृष्टि के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा में संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन सम्मिलित हुए। दोपहर बाद शहर के गंगामुंडा तालाब किनारे स्थित विश्वकर्मा मंदिर पहुंचकर विधायक श्री जैन ने पूजा- अर्चना की। उन्होने अखिल भारतीय बढई महासभा के पदाधिकारियों तथा समाज के सदस्यों से भेंटकर उन्हें पर्व की शुभकामनाएं दी। साथ ही, प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान श्री जैन के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी दिनेश सिंह, राजेश राय, गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, संतोष सिंह, विजय सिंह आदि के साथ सुरेन्द्र झा, मनोरंजन शर्मा, बटोही शर्मा आदि उपस्थित थे।
देर शाम विधायक अपने सहयोगियों के साथ टाटा मोटर्स पहुंचे और संचालक घनश्याम शर्मा, उनके पुत्र व अधीनस्थ स्टाफ को विश्वकर्मा जयंती की बधाई देकर प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *