
विधायक रेखचंद जैन ने क्रेड़ा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार को दी जन्मदिन की बधाई..
जगदलपुरinn24..संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने गुरुवार शाम क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार के आवास पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उनके यशस्वी व सुखद जीवन की कामना कर सीएम भूपेश बघेल के दंतेवाड़ा प्रवास की चर्चा भी की। इस दौरान श्री जैन के साथ पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, ओंकार जसवाल, गौरनाथ नाग, सूर्या पानी, अनिल बवेजा, मिन्टू कर, बलजीत शर्मा, राजेश अहिर, दंतेश्वर राव, संतोष सिंह, योगेश पाणिग्राही, अब्दुल सईद, अमर सिंह आदि मौजूद रहे।