
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास) संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन सुबह भ्रमण पर लोगों से रूबरू हो रहे हैं।आमतौर पर विधायक हमेशा से ही व्यवहार कुशल रहे है , विधायक बनने से पूर्व भी वे सदाबहार लोगों से आमतौर पर मेल मिलाप करते रहे हैं ,समाज के सभी वर्गों से प्रत्यक्ष हो रहे विधायक की यह सादगी लोगों को खूब भा रही है, जिसका प्रमाण भी जगह-जगह मिल रहा है। विधायक को अपने बीच पाकर लोग भी खुलकर उनसे अपने मन की बात कह रहे हैं। बुधवार को जब श्री जैन शहर के लालबाग मैदान पहुंचे तो वहां खेल रहे युवाओं की खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होने विधायक को चाचा के संबोधन के साथ अपने मन की बात कही।