विधायक किरण सिंह देव ने कुलपति को लिखा पत्र , छात्रों की फीस बढ़ोतरी अनुचित , फीस पूर्व की भांति यथावत रहे …कार्यपरिषद की बैठक मे विधायक के अनुमोदन की स्वीकृति ..
जगदलपुर . inn24.शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क बढ़ोतरी किए जाने पर छात्र संगठनों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते विधायक किरण सिंह देव ने कहा था , बस्तर जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र में यकायक फीस बढ़ोतरी अनुचित है , छात्रों का विरोध जायज है विधायक ने कहा था कि इस विषय पर पहल करेंगे , विधायक श्री देव ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को पत्र जारी किया था , पत्र में उल्लेख करते हुए कहा कि बस्तर की भौगोलिक स्थिति और आदिवासी बहुल क्षेत्र को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों के हित निर्णय लिया जावे , फीस बढ़ोतरी को लेकर किए गए असंतोष और विरोध को देखते हुए प्रबंधन इस पर विचार करें और फीस पूर्व की भांति यथावत रखें ,उक्त पत्र को कुलपति द्वारा कार्य परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया गया , जिस पर कार्य परिषद ने आज सहमति के आधार पर अलग-अलग वर्गों में 10 से 30% की कमी किए जाने की बात सूत्रों के द्वारा दी जा रही है ,हालांकि इस बात की पुष्टि कुलपति द्वारा किया जाना है,परंतु यह सुनिश्चित है कि फीस में कमी की गई है ,
आपको बता दें की इस विषय पर विभिन्न छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया था , छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन कार्य परिषद की बैठक में इस विषय को लेकर चर्चा किए जाने की बात कुलपति द्वारा कही गई थी , जिस पर आज परिषद की बैठक में विधायक किरण देव के पत्र के आधार पर छात्रों के हित में फीस बढ़ोतरी कम करने का निर्णय किया गया है , हालांकि फीस में कितनी कमी की गई है अथवा पूर्व की भांति रखा गया है यह विश्वविद्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के माध्यम से प्राप्त होगी ,