विकास नगर कुसमुंडा में श्री शिव महापुराण कथा का रसपान नारायण महाराज जी के द्वारा कराया जा रहा है शिवजी की भक्ति करने से जन्म-जन्मातर तक पुण्य की प्राप्ति होती है – नारायण महाराज जी
कोरबा – श्री शिव महापुराण कथा एवं रुद्राभिषेक का आयोजन कला मंदिर विकास नगर कुसमुंडा में होने जा रहा है कथा 18 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आचार्य श्री नारायण महाराज जी रायपुर/जांजगीर निवासी के द्वारा श्री सिद्धेश्वर महादेव महापुराण कथा का रसपान कराया जा रहा है कथा के दूसरे दिन महाराज जी के द्वारा भक्त जनों को अपने मुखारविंद से कथा का रसपान कराते हुए भगवान शिव की भक्ति की महिमा का रसपान कराया गया इस दौरान महाराज जी ने बताया कि श्री सिद्धेश्वर महादेव शिव जी की भक्ति करने से जन्म-जन्मांतर तक पुण्य की प्राप्ति होती है और इसी तरह अपनी एकाग्र मन से खुले स्थान में भगवान शिव जी की स्तुति करने से मन को शांति मिलती है कथा का रसपान कराया गया कथा का मुख्य यजमान कृष्ण कुमार साहू, श्रीमती कमलेश्वरी साहू, जीतराम, कौशल्या देवी, सखाराम साहू, स्नेह लता साहू ,कुंजल गोसाई, लक्ष्मीनिया देवी है, कार्यक्रम का अध्यक्ष प्रकाश कुमार भोसले, सचिव मनीष मिश्रा, कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार साहू, कार्यकारिणी अध्यक्ष हर प्रसाद देवांगन है यह कथा कुसमुंडा के विकास नगर में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्री मद भागवत समिति के द्वारा कराया जा रहा है कथा लगातार तीस वर्ष से हो रहा है जो की इस वर्ष रायपुर के जांजगीर से पहुंचे श्री नारायण महाराज जी द्वारा अपने मुखाग्र बिंद से संगीतमय कथा का रसपान श्रोताओं कराया जा रहा है ।।