वनांचल क्षेत्र में डूबने से अब तक 5 की हो चुकी है मृत्यु …. फिर तालाब में शव मिलने से मचा हड़कंप , पुलिस जांच में जुटी
मुंगेली: जिले के लोरमी थाना अंतर्गत खुड़िया चौकी क्षेत्र के वनग्राम महामाई आश्रित ग्राम शांतिपुर में 45वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है वनाचलक्षेत्र में महज एक महीने में अब तक छह लोगों की मृत्यु डूबने से हुई सभी की मृत्यु डूबने से होने का कारण संदेहजनक है
Inn24news के सवाल पर चौकी प्रभारी सत्येंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि अधिकतर मौते नदी नालों में डूबने से हुई है साथ ही इसका कारण का भी पता लगाया जा रहा मृतक के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया इस पूरे मामले में खुड़िया चौकी प्रभारी सत्येंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया गैंदालाल बैगा निवासी शांतिपुर महामाई चौकी खुंडिया ने चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 4/10/2024 को शाम में मृतक गौठूराम बैगा पिता स्व कोलाई बैगा उम्र 45 वर्ष निवासी शांतिपुर महामाई गांव के तालाब में नहाने गया था लेकिन घर वापस नहीं आया तो तालाब में जाकर देखे तालाब के पास उसका कपड़ा मिला काफी खोज बीन के बाद वह नही मिला वही आज सुबह मृतक का शव तालाब में दिखा है मृतक की मृत्यु पानी में डुबने से हुआ है कि रिपोर्ट पर चौकी खुंडिया मैं मर्ग सदर कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही पर लिया गया है