लीगल एड डिफेंस काउंसिल सक्ती ने छीता पंडरिया स्कूल में मनाया संविधान दिवस
भारतीय संविधान देश की आत्मा है...अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल
जिला ब्युरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
भारतीय संविधान देश की आत्मा है तथ भारतीयों के लिए जीवन दर्शन है, यह बात राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ने बताते हुए कहा हमारा संविधान हमें मूल अधिकारों के समृद्ध बनता है तो वहीं मौलिक कर्तव्यों के प्रति सचेत करता है कि अपने अधिकारों का प्रयोग करते समय दूसरे के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति भी। सचेत रहें। उन्होंने विद्यालय परिवार से लोगोंसे आग्रह किया कि सभी गुरुजन विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के अलावा संस्कारित शिक्षा की तालीम देकर समृद्ध एवं खुशहाल राष्ट्र के निर्माण में भूमिका सुनिश्चित हो।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंतर्गत लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीता पंडरिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित संविधान दिवस पर डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल सत्येंद्र सिंह ने इस अवसर विद्यार्थियों को मूल अधिकारों के साथ मौलिक कर्तव्यों की जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी कानून के प्रति सचेत रहें तथा बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहन चलाने से बचें क्योंकि इससे आपके के साथ परिजनों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है तो वहीं सहायक लीगल डिफेंस काउंसिल विष्णु अग्रवाल ने मूल अधिकारों की चर्चा करते हुए बताया कि हम लीगल एड डिफेंस काउंसिल गरीब, असहाय को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने हेतु तत्पर हैं।
इन पलों में विद्यालय परिवार बीके मुख्य प्राचार्य भरत केवट ने अभ्यागतों ने स्वागत उद्बोधन करते हुए अभ्यागतों के प्रति साधुवाद व्यक्त किया कि आज संविधान दिवस पर अतिथियों की द्वारा संविधान और कानून की समुचित जानकारी विद्यालय परिवार को प्रदान की गई । संविधान दिवस के समापन पर मुख्य अभ्यागत अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने सभी को संविधान केवप्रस्तवन का पठान कराया। आज कार्यक्रम को सफल और साधक बनाने में विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने की महती भूमिका निभाई।