BILASPUR NEWS

लायंस क्लब समूह के द्वारा कराया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बिलासपुर  -:20 अगस्त 2023 को लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल,टीम मानवता, लियों क्लब कैपिटल बिलासपुर, लायंस क्लब बिलासपुर ऊर्जा, सेवा भारती के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन सेफ एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट के ऊपर TCI ट्रांसपोर्ट के सामने ट्रांसपोर्ट नगर बिलासपुर में सुबह 11 बजे से 02 बजे तक रखा गया था। इस कार्यक्रम में सेवा के लिए समर्पित डॉक्टर डॉ. के. के. श्रीवास्तव(होम्योपैथिक विशेषज्ञ), डॉ. पी के शर्मा(प्राकृतिक चिकित्सक एवं एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ), डॉ. चंद्रशेखर उइके(MDन्यू वंदना हॉस्पिटल), डॉ.मनोज चंद्राकर(चाइल्ड स्पेस्लिस्ट), डॉ.विवेक महावर(स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ.लव श्रीवास्तव(पैथोलॉजी), डॉ मार्टिना जॉन(फ़िज़ियोथेरपिस्ट), दीप्ति पांडेय(बीडीएस, एमएचए), डॉ.सुखनंदन साहू(BAMS), डॉ.आर. के. यादव(डेंटिस्ट), डॉ.उत्कर्ष नाथ(B.D.S.), डॉ.सबरीना नाथ(M.D.S.), डॉ.विनोद तिवारी (होम्योपैथिक विशेषज्ञ), डॉ. सुखनंदन साहू(BAMS), डॉ.सोनाली दास (एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ) समस्त डॉक्टरों की टीम ने विभिन्न प्रकार के रोगों का निःशुल्क उपचार एवं मरीजों को दवाइयां भी दी गई। आशिर्वाद ब्लड बैंक के द्वारा रक्तदान किया। प्रोग्राम डायरेक्टर मनीष कुमार अग्रवाल ने कहा कि यहाँ पर विभिन्न प्रकार के रोगों का उपचार किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर आमंत्रित जोन चेयरपर्सन लायन डॉ. पी.के. शर्मा लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के संरक्षक लायन डॉ.के के श्रीवास्तव (माइक्रो चेयरपरसन), अध्यक्ष लायन डॉ. आर. के. यादव, कोषाध्यक्ष लायन सुबोध नेमा, लायन उत्तम उपाध्याय(डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन) एवं लायन नरेंद्र सिंह चंदेल(डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन) लायंस क्लब बिलासपुर ऊर्जा की अध्यक्ष लायन रिम्पी होरा, सचिव सुनीता सिंह, लायन डॉ दीप्ति पाँडे, लायन डॉ मार्टिना जॉन, लायन जया सिंह टीम मानवता के प्रिंस कुमार व उनकी टीम की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *