Chhattisgarh

*लवेस्की पब्लिक स्कूल सिंगनसरा ने मनाया वार्षिकोत्सव*

*वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों के अंतर्निहित प्रतिभा को निहारने का मंच... डॉ कुमुदिनी DEO*

 

*संस्कारित शिक्षा से ही राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव… अधिवक्ता चितरंजय*

वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों के अंतर्निहित प्रतिभा को निहारने का मंच होता है जहां अभिभावक अपने बच्चों के भीतर छुपी हुई प्रतिभाओं से प्रत्यक्ष साक्षात्कार करते हैं,यह उद्गार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि DEO श्रीमती कुमुदिनी बाघ ने कहा कि ग्रामीण अंचल में अवस्थित विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों से हम सभी प्रफुल्लित हैं।
लवेस्की पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित सतरंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कारित शिक्षा से ही राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव है वरना संस्कार विहीन शिक्षा समाज को पतन ओर ले जाती है, उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की तारीफ करते हुए कि अत्यंत अल्प अवधि में विद्यालय ने अपने परिश्रम से अंचल में शिक्षा का अलख जगाने का सराहनीय प्रयास किया है ।
विशिष्ट अतिथि दुलीचंद साहू ने बच्चों के प्रदर्शन को तारीफ ए काबिल बताते हुए विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के परिश्रम को सराहनीय पहल बताया।


कार्यक्रम का शुभारंभ अभ्यागतों के कर कमलों से विद्यादायिनी मां सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ तदपश्चात अतिथियों का तिलक चंदन तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया ।
इन पलों में जिला पत्रकार संघ के सचिव महेंद्र बरेठ तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के राकेश यादव, पुरुषोत्तम श्रीवास, ग्राम सरपंच के साथ गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही ।
विदित हो कि सांस्कृतिक आयोजन के पर्व सतरंग में बच्चों ने शानदार एक से बढ़कर एक नृत्य, गीत एवं प्रहसन की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए स्कूल प्रबंधक सरोज दास जी ने कहा कि भविष्य में भी आप सब बच्चों के प्रति प्रेम स्नेह और आशीर्वाद बनाएं रखेंगे।