लगा रहे थे 52 परियों पर दांव, जुए के फड़ में अचानक आ धमकी पुलिस,३ जुवाड़ी पकड़ाए,बांकी मोंगरा थाने का मामला
राजू सैनी की खबर

जुए की लत से सा सिर्फ परिवार बल्कि समाज बर्बाद हो जाता है,पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद जुवाडी जुवा खेलने से बाज नहीं आते,ऐसे ही जुवाडियो पर पुलिस ने कार्यवाही की है।
कोरबा – जिले के बाकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 30/7/2023 को पुलिस को मिली मुखबिर से सूचना के अनुसर कि कुछ लोग जुए का फड़ लगाकर भक्त्तू दफाई नदी किनारे कोसम झाड़ के नीचे जुआ खेल रहे हैं सूचना पर बाकी मोगरा थाना स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर तीन जुवाड़ीयों को पकड़ा गया जिनसे बरामद ₹5250 नगद बरामद किया गया साथ ही 52 पत्ती ताश एक आध जली मोमबत्ती प्लास्टिक की त्रिपाल पकड़े गए आरोपीयों में 01भोला ऊर्फ मोहपाल सिंग पिता मोकरदम उम्र 40साल निवासी कुचैना 02 शेखर केंवट पिता केशव केंवत उम्र 18वर्ष निवासी भक्त्तू दफाई 03 संतोष लाल पटेल पिता मनहरन लाल पटेल उम्र 47वर्ष निवासी अरदा इनके ऊपर धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 की कार्यवाही कर मुचलका में जमानत दिया गया इस कार्यवाही में बाकी मोगरा थाना स्टाफ प्रधान आरक्षक योगेश कुमार रात्रे एवं थाना स्टाफ द्वारा अहम भूमिका रही।