ChhattisgarhKorba

लगातार बढ़ते महंगाई और गैस की कीमतों को लेकर कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड ने केंद्र शासन के खिलाफ पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन..

छ.ग. कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड प्रदेश महासचिव डॉ. मो. नेहाल खान के नेतृत्व में मोदी सरकार द्वारा बढ़ाए गए गैस सिलेंडर की मूल्यों के खिलाफ़ कांग्रेसजनो ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि मोदी सरकार द्वारा हाल ही में घरेलू गैस 50 रुपए और व्यावसायिक गैस 350 रुपए की बढ़ोतरी किया गया है जिससे आम जनता के जेबों पर मोदी सरकार द्वारा डाका डालकर उनके आर्थिक दैनिक जनजीवन पर गहरी चोट पहुंचाई है। लगातार बढ़ती महंगाई से देश की जनता में अत्यंत रोष और आक्रोश है।

कांग्रेस सेवा दल आगामी दिनों में आम जनता के हितों की रक्षा के लिए गांव कस्बों और शहरों में विरोध प्रदर्शन और आंदोलन को और भी तेज करेंगी और मौजूदा केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी।

इस विरोध प्रदर्शन में मुख्यरूप से श्री एडवोकेट श्री सादिक अली जी, श्री एहतेशाम जी, श्री शफीक खान जी, श्री देवेन्द्र कोरी जी, मनीराम साहू जी,श्री राजू मार्कण्डेय जी, श्री मुरली साहू जी, श्री सद्दाम हुसैन जी, मनोज साहू जी, श्री राशिद खान जी, मुख्तार कुरैशी, मनोज साहू जी, लोचन प्रजापति जी, द्वारिका प्रसाद जी, राजीव कुमार जी, सेराज खान, नियाज़ अहमद जी, फारुख खान, शिवनाथ साहू इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *