Chhattisgarh

 लंबित 4% महंगाई भत्ते की घोषणा अब तक नहीं किए जाने से कर्मचारी एवम पेंशनर बेहद नाराज:

धरना प्रदर्शन के लिए हो रहे हैं कर्मचारी और पेंशनर लामबंद :

जगदलपुर  inn24 (रविंद्र दास)महंगाई भत्ता एवम राहत के लिए कर्मचारियों तथा पेंशनरों को सड़क में उतर कर धरना प्रदर्शन करना पड़े तो इसे सरकार के लिए बेहद लज्जाजनक स्थिति ही कहा जाएगा ।सरकार बदलने के बाद स्थिति में सुधार होने की उम्मीद थी किंतु सरकारी खेमे में इस मामले में कोई हलचल दिखाई नही दिखलाई पड़ते पर कर्मचारियों एवम पेंशनरों में घोर निराशा व्याप्त हो गई है ।
सरकार विधान सभा सत्र के दौरान लंबित 4% d a/ d r केंद्र द्वारा देय तिथि से देने की घोषणा शीघ्र करे अन्यथा कर्मचारी एवम पेंशनर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएंगे ।
उक्त बातें भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के संभागीय अध्यक्ष एवम राष्ट्रीय मंत्री रामनारायण ताटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।
ताटी ने कहा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कर्मचारी एवम अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।एक तरह से कर्मचारी और अधिकारी शासन की रीढ़ होते हैं ।अतः इन्हें नाखुश करना निःसंदेह लाजिमी नही होगा ।
ताटी ने कहा पेंशनरों को भी सरकार बोझ न समझे ! आज जो बुजुर्ग पेंशनर हैं इन्होंने अपने जीवन के स्वर्णिम काल को शासन की सेवा करते हुए सरकारी योजनाओं को लागू करने में बिताया है ।
अतः सरकार कर्मचारियों एवम पेंशनरों के धैर्य की परीक्षा न ले और लंबित 4%d a /d r केंद्र द्वारा देय तिथि से अर्थात जनवरी 2024 से देने की घोषणा मौजूदा विधान सभा सत्र के दौरान करे ।
मांग करने वालों में आर एन ताटी, डी रामन्ना राव, किशोर कुमार जाधव, अब्दुल सत्तार खान,रमापति दुबे,नागेश कापेवार , एल एस नाग,दिनेश कुमार सिंघल,हेमंत सिंह ठाकुर, एस पी ठाकुर,सुमन सिंह ठाकुर,दिनेश कुमार सतमन,विजय चंद्र दास,विनय भूषण पांडे , आनिंध्य बागची ,सरोज साहू ,जयमनी ठाकुर ,मीता मुखर्जी ,हर्षा ठाकुर एवम राधा पामभोई शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *