जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास )- रोटरी क्लब ऑफ़ जगदलपुर एवं डी.एन.इवेंट्स द्वारा तीन दिवसीय गरबा का आयोजन गुप्ता फ़ार्म हाउस में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के पहले दिन माँ दुर्गा की आरती कर गरबा कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस कार्यक्रम में जगदलपुर के युवा से लेकर पारिवारिक सदस्य चाहे वो छोटे बच्चे हों कॉलेज में पढ़ रहे युवा हो व्यवसायी हों सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर सभी ने गरबा एवं डांडिया किया.
पहले दिन के कार्यक्रम में डीजे मार्वल ने सभी को ख़ूब नचाया और सभी ने नॉन स्टॉप डीजे डांडिया नाइट का आनंद लिया।
गरबा नाइट कार्यक्रम में वहाँ उपस्थित सभी ने फ़ूड ज़ोन में भी स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और कार्यक्रम के बाद सभी ने इस कार्यक्रम की बहुत तारीफ़ की और कहा इस प्रकार के बड़े लेवल के कार्यक्रम हर साल होते रहने चाहिए।
सभी ने रोटरी क्लब ऑफ़ जगदलपुर एवं डी.एन.इवेंट्स की बहुत प्रशंसा की।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद लकी ड्रॉ पुरस्कार भी दिया गया। लकी ड्रॉ पुरस्कार रोटरी क्लब अध्यक्ष विवेक सोनी रोटरी क्लब सचिव श्राइन वर्गीस डीएन इवेंट्स के संचालक निहारिका मोदी द्वारा दिया गया।
पहले दिन में जहाँ डीजे मार्वल सभी लोगों को आनंद में डीजे करवा रहे थे वहीं एंकरिंग रोशनी अग्रवाल ने किया जो रायपुर से है।
सभी प्रतिभागियों ने ख़ूब आनंद लिया और सभी बहुत उत्साहित थे।
दूसरे दिन के इवेंट में आने के लिए जिसमे साधो बैंड, दिल्ली द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
सभी प्रतिभागियों का यह कहना था कि यह प्रोग्राम बहुत ही बढ़िया है यहाँ का डेकोरेशन भी बहुत सुंदर किया गया है। हम लोगो ने एंट्री पैसेज में ही बहुत सारे फ़ोटो खींचे गए।सबको डीजे मार्वल भी बहुत पसंद आया।
रोटरी क्लब परिवार सहित जगदलपुर की जनता इस गरबा में उपस्थित रहे।