Chhattisgarh

रेलवे का ‘होली गिफ्ट’, छत्तीसगढ़ के इन जिलों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, बना ले जल्दी से घर वापसी का प्लान

होली त्यौहार के मद्देनजर रेलवे ने बड़ी सौगात दी हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या और रिजर्वशन की समस्याओं को देखते हुए रेलवे ने होली के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाये जाने का ऐलान किया है।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इनमें से अब तक 33 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाए जाने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इसी क्रम में और 03 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इस प्रकार अब तक होली के अवसर पर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/गुजरने वाली कुल 36 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 168 फेरे लगाए जायेंगे।

गाड़ी संख्या 08113/08114 शालीमार-पटना-शालीमार होली स्पेशल (गया-कोडरमा-बरकाकाना-मुरी-टाटा के रास्ते)-08113 शालीमार-पटना होली स्पेशल 06 मार्च, 2023 (सोमवार) को शालीमार से 18.10 बजे खुलकर मंगलवार को 11.30 बजे पटना पहुंचेगी.वापसी में, गाड़ी सं. 08114 पटना-शालीमार होली स्पेशल 07 मार्च, 2023 (मंगलवार) को पटना से 12.30 बजे खुलकर बुधवार को 04.00 बजे शालीमार पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली स्पेशल (गया-कोडरमा-बोकारो-रांची-रायगढ़-रायपुर के रास्ते)-08793 दुर्ग-पटना होली स्पेशल 06 मार्च, 2023 (सोमवार) को दुर्ग से 14.30 बजे खुलकर मंगलवार को 09.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 08794 पटना-दुर्ग होली स्पेशल 09 मार्च, 2023 (गुरुवार) को पटना से 21.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 19.10 बजे दुर्ग पहुंचेगी.

>गाड़ी संख्या 05671/05672 गुवाहाटी-रांची-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल (सिलीगुड़ी-मालदा टाउन-आसनसोल-धनबाद-बोकारो के रास्ते)-गाड़ी संख्या 05671 गुवाहाटी-रांची स्पेशल दिनांक 04.03.23 से 15.04.23 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को गुवाहाटी से 11.40 बजे खुलकर रविवार को 14.25 बजे रांची पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05672 रांची-गुवाहाटी स्पेशल दिनांक 05.03.23 से 16.04.23 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को रांची से 20.30 बजे खुलकर सोमवार को 23.45 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *