‘राहुल गांधी के पीएम बनने तक उधारी बंद..’ दुकानदार ने लगाया गजब का जुगाड़, देखकर हैरान रह गए ग्राहक

छिंदवाड़ा : शहर के एक दुकान की सोशल मीडिया सहित सियासी गलियारों में बहुत चर्चा है। छिंदवाड़ा के करबला चौक की हुसैन पैलेस एंड डेली नीडस के चर्चा में आने के पीछे की वजह उनकी दुकान में लगे पोस्टर हैं। आपने दुकानों में उधार मांगने वाले ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरह के कोटेशन पढ़े होंगे जैसे आज नगद कल उधार, उधार प्रेम की कैची है,उधार मांगकर शर्मिंदा नही करें।

इससे बहुत अलग अंदाज में हुसैन पैलेस के 30वर्षीय मोहम्मद हुसैन ने अपनी दुकान में पोस्टर लगाया जिसमे लिखा है कि 1जनवरी2023से उधारी बंद है।जब तक राहुल गांधी देश के प्रधान मंत्री नहीं बनते है तब तक के लिए उधारी बंद है। शहर के करबला चौक निवासी मोहम्मद हुसैन पिछले 5वर्ष से ज्यादा समय से अपनी इस पैतृक दुकान संचालित कर रहे है।

मोहम्मद हुसैन ने बताया कि दुकान में पहले ज्यादा उधारी होती थी प्रतिदिन औसतन दो हजार रूपये का धंधा होता था जिसमे से 500से 700रुपए की उधारी होती थी। उधारी की वसूली सही समय पर नहीं होने की वजह आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसी को देखते हुए मैंने पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा हुआ है कि 1जनवरी 2023से उधारी बंद है। जब तक राहुल गांधी देश के प्रधान मंत्री नहीं बनते है तब तक के लिए उधारी बंद है। पोस्टर को लगाने के बाद दुकान में उधारी बिलकुल बंद हो चुकी है और अब नगद में 1हजार का धंधा हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *