AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के साथ विद्यालय प्रबंधक संघ ने मां काली के चरणों में मत्था टेका…

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष

वनांचल ग्राम जोबा में पहाड़ की वादियों में अवस्थित जोबा आश्रम को मां काली का आशीर्वाद एवं प्रकृति की असीम अनुकंपा है जहां मां काली की विशाल प्रतिमा सबको आकर्षित कर रही है तो वहीं पहाड़ की मनोरम वादियों में प्रकृति ने अपनी अद्भुत छटा बिखेरी है जो लोगों को अनायास ही अपनी ओर खींच लेती है, यह बात भागवत परमार्थ सेवा संस्थान के संस्थापक कौशलेंद्र दुबे महराज जी ने कही। आज जोबा आश्रम में आयोजित हवन यज्ञ एवं भंडारा के अवसर पर मंदिर परिसर के सुरम्य वातावरण से प्रभावित होकर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के लीगल सेल प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल ने कहा कि निश्चित रुप से इस देव स्थल को साक्षात देवी का वरदान है जहां इस स्थल को आम लोगों के लिए सुगम और विकसित बनाए जाने की आवश्यकता है। आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के प्रदेश महासचिव एवं जोबा आश्रम से जुड़े भागवत परमार्थ सेवा संस्थान के संस्थापक पंडित कौशलेंद्र दुबे के आमंत्रण पर आयोग एवं अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ के सदस्य जोबा आश्रम पहुंचकर मां काली के साथ ही आश्रम के प्रमुख ओम महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया तब श्रद्धेय ओम महाराज ने संगठन के लोगों से भविष्य में भी आश्रम में पधारने का आग्रह किया। शिद्ध शक्ती पीठ दक्षिणमुखी महाकाली मंदिर आश्रम जोबा सक्ती- के पूज्य संत स्वामी दिव्या नंद जी महराज (ओम बाबा) ने सांसद महोदया एवं ग्रामीणों के बीच मे सबकी उपस्थिति मे आश्रम का कार्यभार महंत गद्दी ज्योतिष वेदाचार्य भगवताचार्य एवं भागवत परमार्थ सेवा संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष अनुसुइया नंदन पंडित कौशलेंद्र दुबे ( कृष्णा महराज ) को सौंपने का घोषणा किया गया

इस अवसर पर आश्रम से जुड़े श्रद्धालुओं के साथ आसपास के ग्रामीणजन की गरिमामय उपस्थिति रही तथा सबने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया इसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के डा विजय, महेंद्र, योम, उदय, रेवतीनंदन, फागुलाल, कांता, राजकुमारी, अनिता, भुनेश्वरी, रतन तथा अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ के जिला पदाधिकारीयों में अध्यक्ष दुलीचंद , पुष्पेंद्र, नकुल, जी के प्रधान, पुष्पेंद्र चंद्रा, सुरेश आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *