.
जगदलपुर inn24.राष्ट्रीय भाजपा महिला मोर्चा सदस्या उषा बाजपेई चार दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंची, दौरे के अंतिम दिन पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार ने गौरवशाली नौ वर्ष पूर्ण किये है।
मोदी सरकार ने देश को विकास की दौड़ में अग्रणी बनाने के साथ आमजन के लिये अनेक जन उपयोगी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया है।
देश के लगभग प्रत्येक परिवार को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
मेरे दौरे का उद्देश्य हमारे कार्यकर्ताओं को जनता के बीच पहुँच सीधा संवाद स्थापित करना है और मोदी सरकार की जन उपयोगी योजनाओं पर चर्चा करनी है। संपर्क से समर्थन का उद्देश्य पूरा करना है।
भाजपा महिला मोर्चा को आसन्न चुनाव में महती भूमिका निभानी है और घर घर पहुँचना है।
इन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि भाजपा वोट की राजनीति नहीं करती अपने कार्यों से जनता के बीच अपना स्थान बनाती है
हमें वोट मांगने की जरूरत नहीं पड़ती, आमजन स्वयं जानती है और वोट करती है,
इस पर हमने उनसे पूछा 15 साल के भाजपा शासन मे उनके कार्यों को जनता द्वारा नकारा गया ..के सवाल पर जवाब टाल दिया और गोलमोल जवाब दिया..हम यहां लोकल मुद्दे पर चर्चा नहीं कर रहे !