रायपुर : मोतीबाग चौक के पंजाब नेशनल बैंक एटीएम में लगी भीषण आग, 5-6 दुकानें आई चपेट में

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह आगजनी होने की खबर सामने आई है। राजधानी के गोल बाजार स्थित कांपलेक्स में भीषण आग लग गई है। कांपलेक्स में ही मोतीबाग के पंजाब नेशनल बैंक एटीएम में भी भीषण आग लगी है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक 5-6 दुकानें इस आग की चपेट में आ गई है। वहीं बाहर रखी गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई। आग लगने की घटना के बाद अब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच सकी हैं। कुछ लोगों की बिल्डिंग में फंसे होने की भी जानकारी सामने आ रही है।
ये पूरा मामला गोल बाजार थाना क्षेत्र के बंजारी बाबा चौक और मोती बाग चौक के बीच की घटना है। वहीं आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है।