रायपुर: नशे में आपसी विवाद में चाकू मारकर हत्या.. आरोपी हेमंत साहू अरेस्ट
राजधानी रायपुर में होली के दिन एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। रायपुर में होली त्योहार में पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था के तमाम दावों के बीच एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने आरोपित हेमंत साहू को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नशे में विवाद के बाद आरोपित ने युवक को मौत के घाट उतार दिया। घटना पंडरी थाना के सतनामीपारा की है। पुलिस ने आरोपित में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपित नशे में था। इसी दौरान मृतक और आरोपित हेमंत साहू का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि हेमंत ने युवक पर चाकू से हमलाकर उसकर बेरहमी से हत्या कर दी। जानलेवा हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन राजधानी में होली के दिन पुलिसिंग के पुलिस के दावों की पोल जरूर खुल गई।
होली त्योहार काे लेकर पुलिस ने हुड़दंगियों और नशेबाजों से निपटने का दावा किया था। त्योहार को देखते हुए रायपुर पुलिस शांतिपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह से लगा हुआ था। इसी क्रम में मंगलवार की शाम को सैकड़ों की तादाद में जिला पुलिस के जवानों ने एसएसपी के निर्देश पर एएसपी, सीएसपी, थाना प्रभारी, एसआइ, एएसआइ के साथ फ्लैग मार्च किया। इस मार्च में 40 से ज्यादा पुलिस गाड़ियों को शामिल किया गया। शांति से बनाए रखने की अपील की गई। लेकिन इन सबके बीच रायपुर में नशे में विवाद के बाद हुड़दंगियों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया।