रात्रि में रास्ता रोककर लूट करने वाले 02 आरोपी चढ़े चाम्पा पुलिस के हत्थे
आरोपियों द्वारा मारपीट कर कर स्कूटी और पैसो की लूट कर हो गए थे मौके से फरार

गिरफ्तार आरोपी
01. जितेन्द्र उर्फ छोटू बरेठ पिता गोरे लाल बरेठ उम्र 20 वर्ष धोबीपारा चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा
02. सोमेश यादव पिता हरिशंकर यादव उम्र 21 वर्ष साकिन पुराना कालेज रोड धोबीपारा चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा
मामले का संक्षिप्त विवरण
इस प्रकार है कि प्रार्थी दिनेश यादव उर्फ दीनू निवासी पुराना कालेज रोड धोबीपारा चांपा जो दिनांक 20/10/2025 के रात्रि 08/30 बजे से 09/00 बजे के मध्य में अपने घर से घरेलू काम से सामान लेने जा रहा था कि रास्ते में शंकर घाट धोबीपारा चांपा के पास चांपा निवासी जितेन्द्र उर्फ छोटू बरेठ अपने साथी सोमेश यादव के साथ आकर बोला तेरे कारण मैं आये दिन कोर्ट जाता हूं वहां मेरा दस हजार रूपये खर्च हो चूका है। पूरा पैसा मुझे आज ही चाहिए कहने पर प्रार्थी डर कर भागने का प्रयास कर रहा था तभी प्रार्थी की स्कूटी को पकड़ लिए और उसे हाथ मुक्का से मारपीट किये और 1800/ रूपये और स्कूटी को लूट लिए भाग गए जिसकी सूचना पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान दोनो आरोपियों को सोमेश यादव को पकड़ा जिसको अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो घटना घटित करना स्वीकार किये जाने से तथा आरोपी लुट की स्कूटी एवं नगदी रकम 1250/₹ बरामद किया जाकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
⏩ उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चापा, उपनिरीक्षक उमेंद्र मिश्रा, आरक्षक वीरेश सिंह, शंकर राजपूत का विशेष योगदान रहा।