ये क्या नया नियम? पेट्रोल पंप में 2 हजार के नोट देने पर भरवाने होंगे 500 रुपये का पेट्रोल

बिलासपुर : जिले की सभी बैंकों में आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक 2000 रुपये के नोट जमा मंगलवार से जमा होने लगे हैं। किसी बैंक में इस दौरान लंबी कतार नहीं देखी गई। सबसे ज्यादा 50 करोड़ रुपये स्टेट बैंक की शाखाओं में जमा किया गया। अन्य बैंकों में भी पहले दिन 4 करोड़ रुपये आए। करीब 60 लाख रुपये के नोट बदले भी गए हैं।

जानकारी के मुताबिक सर्वाधिक लगभग 50 करोड़ रुपये भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में जमा किए गए। इसके बाद सेंट्रल बैंक में 1 करोड़ से अधिक रकम जमा की गई। अन्य बैंकों में भी करीब 3 करोड़ रुपये पहले दिन जमा हुए। जिले में 18 बैंकों की 72 शाखाएं हैं और सभी में यह सुविधा मिल रही है।

उल्लेखनीय है कि नोट जमा करने के लिए कोई लिमिट नहीं है, लेकिन रकम जमा करते हुए पहले से तय गाइडलाइन का पालन जरूरी है। बैंकों में एक बार में 20 हजार रुपये तक के नोट बदले जा रहे हैं। इधर सराफा बाजार, शॉपिंग मॉल और पेट्रोल पंपों में भी 2000 के नोट खपाये जा रहे हैं।

पेट्रोल पंपों में 100-200 की खरीदी कर चिल्हर मांगने वालों को अवश्य परेशानी हो रही है। उनसे कम से कम 500 रुपये का पेट्रोल लेने कहा जा रहा है। ग्राहकों का कहना है कि चूंकि नोट वापसी 30 सितंबर तक हो सकेगी इसलिए वे हड़बड़ी में नहीं हैं। हालांकि बैंकों में लगातार यह पूछा जा रहा था कि एक अक्टूबर से 2000 के नोट अवैध होंगे या चलन में रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *