जगदलपुर inn24 दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर जगदलपुर पहुँचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय सदस्य इन्द्रेश कुमार कई कार्यक्रम में शिरकत करते नजर आये।
दोपहर में नानगुर ब्लाक के साड़गुड़ में आयोजित युवा बिहान कार्यशाला में बच्चों को मिलेट्स की खेती करने हेतु जागरूक किया। साथ ही धर्म को ले कर अपने धर्म के प्रति जागरूक करते हुए डटकर सामना करनी की बात का उल्लेख किया।
शाम को शहर के माहेश्वरी भवन में आयोजित संझा मेल कार्यक्रम में इन्द्रेश कुमार ने शहर के प्रबुद्धजनों को सम्बोधित करते हुए UCC के प्रति व्याख्यान दिया।
इंद्रेश कुमार और गोलक बिहारी राय ने अपने उद्बोधन में धर्मांतरण पर चिंता जताते हुए कहा कि एक ऐसे भारत जिसमें छुआछूत मुक्त हो, दंगा मुक्त हो, महिलाओं का सम्मान हो ,अत्याचार मुक्त हो, जिसमें सभी का सम्मान हो ऐसे भारत बनाने की परिकल्पना की उन्होंने रामायण और महाभारत जैसे महा ग्रंथों की उल्लेख करते हुए बताया कि यहां के 140 करोड़ जनता सभी आदिवासी हैं और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि हम सब मूलत आदिवासी ही हैं भारत के संविधान के प्रस्तावना में भी अहिंसा परमो धर्म का उल्लेख है विश्व के किसी देश के प्रस्तावना में इस तरह की बातें नहीं है हम सब भारतीय एक हैं चाहे किसी भीधर्म के हो सबका डीएनए एक है इस कार्यक्रम में शहर के काफी प्रबुद्ध नागरिकों का उपस्थिति थी जिनमें पूर्व विधायक संतोष बाफना ,लच्छू कश्यप ,पूर्व महापौर किरण देव कमल चंद भंजदेव सहित अन्य प्रबुद्धजन मौजूद थे!