Bilaspur NewsChhattisgarh
यात्रीगण ध्यान दें.. बिलासपुर में नहीं रुकेंगी ये 8 ट्रेनें, रेलवे ने जारी की समय सारिणी…
बिलासपुर. दुर्ग स्टेशन से चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन बिलासपुर स्टेशन के स्थान पर दाधापारा से सीधे उसलापुर पहुंचेंगी. 8 ट्रेनें बिलासपुर की बजाय उसलापुर में रुकेंगी. जिसकी रेलवे ने समय सारिणी जारी की है. सभी ट्रेनें 10 मिनट उसलापुर स्टेशन में ठहरेंगी. उसलापुर रेलवे स्टेशन को दूसरा उपनगरीय स्टेशन का नया रूपस दिया जा रहा है. 24 अप्रैल से ये ट्रेनें उसलापुर स्टेशन में रुकेंगी.
इन ट्रेनों का बिलासपुर की बजाय उसलापुर से होगा परिचालन
(1) 15159/ 15160 छपरा-दुर्ग- छपरा सारनाथ एक्सप्रेस
(2) 12853/ 12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस
(3) 12823/12824 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
(4) 12549/ 12550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर होकर चलेगी.