मोबाइल पर बात करने से मना करने पर घर छोड़कर चली गई नाबालिक लड़की… दर्री पुलिस ने नागपुर से सकुशल पंहुचाया घर…

कोरबाएक नाबालिक लड़की को मोबाइल पर बात करने से मना करना दर्री क्षेत्र के एक परिवार के लिए मुसीबत का सबब बन गया, नाबालिक लड़की बिना बताए घर से कहीं चली गई, आसपास ढूंढने पर भी नहीं मिलने पर परिजनों ने दर्री पुलिस से शिकायत की। पूरे मामले पर गंभीरता के साथ दर्री पुलिस ने महज 10 घंटे में लापता लड़की का लोकेशन ट्रेस कर उसे सकुशल घर पहुंचा दिया। पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति कर पूरे मामले की जानकारी दें जिसके तहत.. प्रार्थिया दर्री निवासी दिनांक 06.06.23 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी नाबालिक लड़की दिनांक 05.06.2023 को सुबह 09.30 बजे मोबाईल से बातचीत करने से मना करने एवं डाटने पर घर सें बिना बताये कहीं चली गई, कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना दर्री में अपराध क्रमांक 151 / 23 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय यू उदय किरण भापुसे. के निर्देशन एवं अति० पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा अभिषेक वर्मा रा.पु.से., नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्री रॉबिन्सन गुडिया भापुसे. के मार्गदर्शन आधा घंटा में गुम बालिका के मोबाईल नम्बर को सायबर सेल कोरबा से लोकेशन लिया गया जो नागपुर महाराष्ट्र में होने की सूचना पर तत्काल थाना से टीम बना कर नागपुर महाराष्ट्र रवाना हुए। नागपुर से गुम बालिका को 10 घंटे के भीतर दस्तयाब कर कोरबा लाया गया, और गुम बालिका को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। बालिका अकेली गई थी और कोरबा पुलिस के तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्यवाही किया जिससे घर से अकेली निकली बालिका को सुरक्षित बचा लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरी. चमन सिन्हा थाना प्रभारी दर्री, प्र.आर. 348 संतोष तांडी, आर. 40 सलामुददीन, आर. 767 अशोक चौहान, म. आर. 889 शीतला उईके की अहम भुमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *