Chhattisgarh
मुस्लिम प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का धमाकेदार हुआ समापन ,हिन्द वॉरियर्स ने 30 रन से जीता मैच
उपमुख्यमंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में फाइनल मुकाबला संपन्न


जगदलपुर । शहर में चल रही मुस्लिम प्रीमियर लीग (एमपीएल) के फाइनल मैच में डिप्टी सीएम अरूण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और युवाओं को “नशा छोड़ो, खेल चुनो” के नारे को सराहा उन्होंने कहा कि यह नारा बहुत अच्छा और आज के समय में बेहद जरूरी है। खेल से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि समाज भी नशे की लत से दूर रहता है। फाइनल मुकाबला लैंडमार्क्स होम्स और हिंद वॉरियर्स के बीच खेला गया। जिसमें हिंद वॉरियर्स ने यह मुकाबला 30 रनों से जीतकर अपने नाम किया ।कार्यक्रम में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का संचालन होता है और स्वस्थ दिमाग से सकारात्मक सोच की उत्पत्ति होती है ।
आयोजक वसीम अहमद ने कहा !
अध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा कि समाज के लोगों को बेहतर माहौल देने और नशे की लत से दूर रखने के लिए खेल का रास्ता चुनना जरूरी है। डिप्टी सीएम अरूण साव ने भी खेल की महत्ता पर जोर देते हुए आयोजन की सराहना की। महापौर संजय पांडे ने आयोजन को शानदार बताया, जबकि एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज के लिए बेहद जरूरी है और इन्हें बढ़ावा देना चाहिए।








































