Chhattisgarh
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का श्री पूज्य सिंधी समाज ने जताया आभार…छत्तीसगढ़ शासन ने चेटीचंड महोत्सव पर शासकीय अवकाश की घोषणा की..
रविंद्र दास
जगदलपुर inn24..श्री पूज्य सिंधी समाज जगदलपुर द्वारा हृदय से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया गया.. सिन्धी गुरुद्वारा में साई झूलेलाल महोत्सव में पाठ साहिब प्रारम्भ किया गया, समाज के संरक्षक गोवर्धन दास नवतानी, अध्यक्ष उधाराम मूलचंदानी, सुंदरलाल भोजवानी, मनीष मूलचंदानी, शंकर नानकानी, संजय नत्थानी, विशाल दुल्हानी, हरेश नागवानी, बृजलाल नागवानी, किशोर मनवानी, सतीश जयसिंघानी, गुलशन माधवानी, राजेश दनानी, सुरेश मेठानी,टेकचंद पोटानी, सुरेश पोटानी, प्रेमचंद भोजवानी, जितेंद्र नागरानी, मयंक नत्थानी, शिवम बसन्तवानी, चंद्रा नवतानी, पुष्पा मनवानी, रजनी दण्डवानी, भारती लालवानी, माया माधवानी आदि सभी सदस्यों ने झूलेलाल छुट्टी की बधाई दी.