Chhattisgarh

मुक्तिधाम भूमि पर विवाद ,सरपंच सहित ग्राम वासियों ने किया विरोध

 

जगदलपुर । शहर के निकट गोरिया बहार पुल के नीचे आड़ावाल ग्राम पंचायत के अधीन मरघट की भूमि पर विवाद पर ग्राम निवासियों एवं उससे लगे भूमि स्वामी के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हुई है । विदित हो जगदलपुर आड़ावाल के बीच गोरिया बहार पुल के नीचे बरसों से ग्राम पंचायत आड़ावाल कचोरापारा, कुम्हारपारा एवं आसपास के ग्रामीण के उक्त भूमि का उपयोग मरघट के रूप में वर्षो से करते आ रहे हैं । इस जमीन से लग कर राजेन्द्र मुदलियार की कृषि भूमि है । सरपंच सहित ग्राम वासियों का कहना है कि शासकीय भूमि को उक्त व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है । सरहद को हटाकर मरघट की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया है ।
सरपंच का क्या कहना ..
.ग्राम की सरपंच जयंती कश्यप ने बताया की मरघट की भूमि लगभग एक एकड़ बतीस डिसमिल शासकीय मरघट की भूमि है। राजेन्द्र मुदलियार मरघट की भूमि पर कब्जा कर रहा है । सरपंच जयंती कश्यप ने बताया कि विधिवत सीमांकन के पश्चात उन्होंने फेंसिंग बाढ़ लगाया था । जिसे उक्त भू स्वामी द्वारा हटाकर अतिक्रमण किया जा रहा है ।जिसका विरोध ग्रामवासी सरपंच पूर्व सरपंच पंच सहित ग्राम वासियों के द्वारा किया जा रहा है ।जयंती कश्यप ने मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन से इस मामले पर हस्तक्षेप कर मामला निपटारा का निवेदन किया है ।ताकि विवाद की स्थिति निर्मित ना हो और शासकीय भूमि जिसे मरघट का उपयोग किया जाता है वह सुचारू रूप से चलता रहे । आए दिन इस प्रकार के विवाद से अप्रिय घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता । बता दें शहर से लगे आडावाल क्षेत्र में जमीन की क़ीमतें आसमान पर है ।
लगातार अतिक्रमण की घटनाएं हो रही है ।शासन प्रशासन इन तमाम गतिविधियों पर कड़ाई से अंकुश करें ।अन्यथा शासकीय भूमियों पर लगातार अतिक्रमण की होते रहेंगे ।वहीं मरघट भूमि से लगे भूस्वामी राजेन्द्र मुदलियार ने बताया कि वे विगत 40 वर्षों से इस जमीन पर कृषि कर रहे हैं ।