Chhattisgarh

मुंगेली व्यापार मेला : यूट्यूबरो एवं सोशल मीडिया इफ्लुएंसर को मिलेगा मंच…आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न कार्ययोजना पर हुआ चर्चा

मुंगेली , हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी मुंगेली का सबसे बड़ा त्यौहार व्यापार मेला का आयोजन आगामी दिनों में वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम बी.आर साव स्कूल मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस हेतु मुंगेली जिले के यूट्यूबरो, ब्लागर और विभिन्न सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की बैठक स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी एवं व्यापार मेला के संयोजक श्री रामपाल सिंह की उपस्थिति में जिले के निजी हॉटल में आयोजित किया गया। इस दौरान मेला के संयोजक रामपाल सिंह ने कहा कि आज के दौर में कोई भी सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक या कोई भी अन्य गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिए सबसे अच्छा कोई माध्यम है तो वो सोशल मीडिया है। आज के समय में सोशल मीडिया एक बड़ी ताकत के रूप में उभरी है। उन्होंने कहा कि मुंगेली जिले में भी बहुत हुनरमंद लोग हैं जो अपनी क्रिएटिव वीडियो ग्राफी तथा कवरेज के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों से लोगों को रूबरू करा रहे है। ऐसे प्रतिभाशाली लोगों को बढ़ावा देने के लिए मुंगेली व्यापार मेला में जिले के समस्त एक्टिव यूट्यूबरो एवं सोशल मीडिया इफ्लुएंसर को मंच प्रदान किया जाएगा, ताकि वह अपनी छिपी हुई प्रतिभा को लोगों के बीच दिखा व लोगों को अपने बारे में बता सके। बैठक में मुंगेली जिले सहित आस-पास के क्षेत्र से आए हुए यूट्यूबरों व इंफ्लूएंसर ने अपनी परिचय देते हुए बारी-बारी से अपनी बात रखी और मुंगेली जिले को एक नई पहचान दिलाने के लिए भरपूर साथ देने और मेला को सफल बनाने की बात कहीं।

 

समाज को जागरूक करने के लिए यूट्यूबर एवं इंफ्लूएंसर का विशेष योगदान

 

समाज को जागरूक करने के लिए यूट्यूबरो एवं इंफ्लूएंसर का विशेष योगदान रहा है। वर्तमान समय में यूट्यूबर एवं इंफ्लूएंसर का काफी इजाफा हुआ है और यूट्यूबर सहित अन्य सोशल मीडिया में अगर कोई वीडियो अपलोड होता हैं तो सबसे पहले लोगों का ध्यान उस पर आकर्षित होता है, यही वजह है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दौर में भी यूट्यूबर, इंफ्लूएंसर का जो प्रचलन है वह तेजी से बढ़ रहा हैं और हर एक छोटे से बड़े कार्यक्रमों अपने तरीकों से लोगों को दिखाने में इनका योगदान बढ़ रहा है। इस अवसर पर सोशल मीडिया प्रचारक यूट्यूबर कोमल देवांगन मुंगेलिहा, वैभव सोनी, राहुल, शशांक तिवारी, यश देवांगन, अंकुश पटेल, नितेश पटेल, रौनक जायसवाल, विवेक साहू सहित जिले के अन्य सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मौजूद रहे।

3
1
2
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *