मिनीमाता की पुण्यतिथि एवं शपथ ग्रहण समारोह सतनाम भवन केराझरिया चांपा में हुआ संपन्न.

एस के बंजारा ने समाज के अध्यक्ष कामेश्वर धैर्य सहित उनकी पूरी टीम को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ।

चांपा । जय सतनाम सेवा समिति लछनपुर केराझरिया चांपा में 11 अगस्त दिन शुक्रवार को सतनाम भवन गुरु घासीदास स्मारक एवं मिनीमाता सभा स्थल लछनपुर केराझरिया चांपा में स्वर्गीय मिनी माता की 51वी पुण्यतिथि एवं नवीन कार्यकारिणी की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिनमें सर्वप्रथम परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी सत्य के प्रतीक जोड़ा जैतखाम की पूजा आरती श्रीफल तोड़कर कार्यक्रम की प्रारंभ किया गया। उड जाई रे चिरैया छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच की प्रस्तुति लगातार चलती रही। कार्यक्रम में जांजगीर चांपा के अलावा अन्य क्षेत्र के लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए और स्वर्गीय मिनी माता जी को श्रद्धांजलि एवं नवीन कार्यकारिणी को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।

 

कार्यक्रम विशेष रुप से अटल बिहारी ताप विद्युत संयंत्र मड़वा के कार्यपालन निदेशक एस के बंजारा ने उपस्थित सभी नवीन कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, और उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए, समाज के लिए सबको समर्पण भाव से काम करने के लिए शुभकामनाएं दी और कहा की आज हम सब जो भी हैं वो सभी हमारे गुरुघासीदास बाबा, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, सावित्री बाई फुले, ममता मयी मिनीमाता, और अन्य समाज के महान पथ प्रदर्शक की ही देन है, । इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष कामेश्वर धैर्य ने भी अपने उद्बोधन में समाज के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आप सबने मुझ पर विश्वास जताते हुए अध्यक्ष का दायित्व दिया है जिसे मैं निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा।

प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश महासचिव कुलवंत सिंह सलूजा ने अपने संबोधन में सभी नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए मिनीमाता जी को स्मरण करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला और अगले वर्ष से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में समाज के उत्कृष्ठ 11 माताओं का मिनीमाता सम्मान अपने संगठन की ओर से लिए जाने की घोषणा भी किया जिस पर सभी खुशी से झूम उठे। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी।

इस अवसर पर डॉ ललित कुर्रे, व्याख्याता धरम लहरे, डॉ जी.आर.पाटले, संत सोनंत, संतोष अनंत, अनिल रात्रे अधि. एस के बघेल राधे पाटले रामलाल लहरे नंदलाल कुर्रे वेद राम रत्नाकर धरम लहरे अशोक मिरी उत्तरा आनंद जितेंद्र पाटले महेश कुर्रे अमित भारद्वाज छोटेलाल रात्रे महेंद्र महिलांगे रोहित कुर्रे कुमार गौरव ओमप्रकाश कुर्रे ध्वजा भारद्वाज सतीश कुर्रे पुनीराम लहरे परदेसी कुर्रे निरंजन सोनंत रितेश खांडेकर विजय भारद्वाज आदि समाज के प्रबुद्ध जन एवं माताऐं बहने बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा सचिव मूलचंद गुप्ता कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी बलराम पटेल विशेष रूप से आमंत्रित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *