मालवाहकों पर सवारी… पड़ रही भारी, मालवाहक गाड़ियों पर पुलिस की कार्रवाई जारी
Chhattisgarh/मुंगेली : पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल के निर्देश पर शुक्रवार को मालवाहकों पर सवारी ढोने पर कार्रवाई की। इस दौरान 38 वाहन के चालान काटे गए।
जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मालवाहक परिवहन में की जाने वाली यात्री परिवहन की सघन चेकिंग की गई। इसी कड़ी में शुक्रवार को सभी थाना एवं चौकी क्षेत्र अंतर्गत मालवाहक वाहन में यात्रियों का परिवहन करते पाए गए। इस दौरान 38 मालवाहक वाहनों के विरुद्ध समन शुल्क की राशि वसूल की गई एवं भविष्य में यातायात नियमों का पालन करते हुए ऐसा नहीं करने की हिदायत दी गई। इसी प्रकार बीते दो दिन में मोटर व्हीकल एक्ट की अन्य धाराओं में भी 107 प्रकरणों में कार्रवाई की गई है इसमें 36800 वाहनों से समन शुल्क के रूप में वसूल की गई है। उल्लेखनीय है बीते कबीरधाम जिले के कुकदुर में खाई में गिरने में पिकअप गिरने से 19 बैगा आदवासियों की मौत हो गई थी इसके बाद प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने पुलिस को पिकअप में सवारी ढोने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे इसी कड़ी में प्रदेश भर में पिकअप और मालवाहकों पर सवारी ढोने पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।