महाजाम/आज सुबह से कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर लगा है भारी जाम, बस से उतर कर पैदल चलने पर मजबूर यात्री….

कोरबा – सड़क जितनी भी चौड़ी हो ट्रेलर चालकों के लिए कम ही पड़ जाती है,सड़क पर जहां जगह मिले ओवरटेक करके निकल जाने की इनकी प्रबल इच्छा ने आज कोरबाकुसमुंडा मार्ग के जाम के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। इमली छापर से शिवमन्दिर चौक तक ट्रेलर एक ही दिशा में जाने के लिए ५ से ६ लाइन बनाए हुए हैं,महज एक किलोमीटर सड़क के दायरे में सेकडो ट्रेलर समाए हुए हैं। ऐसा लग रहा है मानो लोग सड़क पर नही खदान में खड़े हैं। इन सबके बीच जो जहां है वो वही पर खड़ा हुआ है। यात्री बस, सिटी बस, एंबुलेंस, गैस सिलेंडर वाहन, ऑटो, कार सभी के पहिये थम गए हैं। आईबीपी प्लांट से खदान जाने वाली दर्जनों बारूद गाड़ी भी सुबह से इस जाम में फंसी हुई है। कुछ चार पहिया वाहन विकास नगर कॉलोनी मार्ग से आवागमन कर रही है जिससे पूरे कॉलोनी में भारी धूल डस्ट उड़ रही है। खबर लिखे जाने तक कुसमुंडा पुलिस जाम खुलवाने में जद्दोजहद करती दिखी। आपको बता दें इस मार्ग पर फोर लेन निर्माण काम चल रहा है जो पिछले कुछ दिनों से बंद है, यहां कई साथ स्थानों पर सड़क पूरी तरह से बनी नहीं है और डिवाइडर बनाने का काम शुरू किया गया है। इमली छापर के पास लक्ष्मण नाला पुल निर्माण शुरू नहीं होने की वजह से आए दिन यहां पर भी जाम लग रहा है। आपको बताते चले सर्वमंगला चौक से बरमपुर के पास भी प्रतिदिन शाम के समय भारी वाहनों की पार्किंग की वजह से भी लगातार जाम लग रहा है उम्मीद जताई जा रही थी कि सड़क चौड़ीकरण के बाद लोगों को जाम से निजात मिलेगी परंतु यहां तो स्थिति उल्टी दिखाई पड़ रही है फोरलेन सड़क को भारी वाहन पार्किंग की तरह उपयोग कर रहे हैं। जिससे यहां वहां लगातार जाम लग रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रकों की कतार बरमपुर तक लगी हुई है। देंखे जाम की १० तस्वीरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *