Chhattisgarh

 मनीष गुप्ता बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष निर्वाचित..

सचिव पद पर धर्मेंद्र महापात्र का कब्जा बरकरार . विगत 16 वर्षों से सचिव पद पर विद्यमान. ..

जगदलपुर –inn24 (रविन्द्र दास)  बस्तर जिला पत्रकार संघ का चुनाव संपन्न हुआ , ,जिसमें मनीष गुप्ता ने जीत हासिल की ,
कुल 127 सदस्यों में 125 सदस्य ने वोट डाला। अध्यक्ष पद हेतु चतुष्कोणीय मुकाबले में मनीष गुप्ता को 61 मत, व प्रशांत गजभिए 45, नवीन गुप्ता 14 व संजीव पचौरी को 5 मत प्राप्त हुए , जिसमें 16 वोटों से मनीष गुप्ता ने विजय श्री हासिल किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के सीधे मुकाबले मे शिव प्रकाश सी जी को 69 मत व करमजीत कौर को 55 मत प्राप्त हुए जिसमें 14 वोटो से शिव प्रकाश सी जी जीते। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निरंजन दास 47, अशोक नायडु 42 व संजय जैन 35 मत मिले और 5 वोट से निरंजन दास जीते। सबसे दिलचस्प हाईवोल्टेज मुकाबला जिसमें सचिव का रहा जिसमें धर्मेंद्र महापात्र को 69 व राजेश दास को 56 वोट मिले जिसमें 13 से धर्मेंद्र महापात्र विजयी हुए। गौरतलब है की इस पद पर पिछले 16 सालों से धर्मेंद्र महापात्र पदासीन है , पत्रकारों का निष्कासन एवं अन्य कई आरोप इन पर लगे ,बावजूद इन्होंने किला फतह किया, कोषाध्यक्ष पद पर सुब्बाराव व रवि राज के बीच हुए मुकाबले में सुब्बाराव को 78 व रविराज को 45 वोट मिले जिसमें 33 वोट से सुब्बाराव की जीत हुई। सहसचिव प्रदीप गुहा ने 70 मत प्राप्त किया और उनके प्रतिद्वंद्वी अरुण पाढ़ी को 34 व हसन राजा को 20 वोट मिला। प्रदीप गुहा 26 वोट से जीते।त्रिकोणीय मुकाबले में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का श्रेय इन्हें प्राप्त हुआ , सहसचिव कनिष्ठ पद पर बादशाह खान ने सुनील पांडेय को क्रमशः 76 व 48 वोट मिले जिसमें 28 वोट से बादशाह विजय हुए।पत्रकारों ने सभी विजेता प्रत्याशियों को बधाई देते हुए उम्मीद किया है , नव निर्वाचित पदाधिकारी जिला पत्रकार संघ को नई ऊंचाइयों और बुलंदियों पर ले जाएंगे, वहीं विजयी प्रत्याशियों ने सभी ज्येष्ठ श्रेष्ट का आभार व्यक्त किया और कहा कि सदस्यों के विश्वास पर खरा उतरेंगे और कार्यो को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरी करेंगे ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *