मजदूर यूनियन इंटक की बैठक में शासकीय योजनाओं के लाभ पर चर्चा
Bilaspue _:मजदूर यूनियन इंटक की बैठक में शासकीय योजनाओं के लाभ पर चर्चा
10 नवंबर 2024, रविवार को चिल्हाटी स्थित पावर ग्रीन सिटी कार्यालय में मजदूर यूनियन इंटक की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मजदूरों के लिए शासकीय योजनाओं की जानकारी और उनके लाभ मजदूरों तक पहुंचाने के उपायों पर गहन चर्चा की गई। यूनियन के जिला अध्यक्ष जे.के. राठौड़ ने इस विषय पर सभी सदस्यों के साथ विमर्श करते हुए योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए रणनीतियां बनाई।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मजदूर यूनियन इंटक जल्द ही बिलासपुर जिले के सभी मजदूरों से जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। अध्यक्ष राठौड़ ने यूनियन के कार्यकर्ताओं से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
बैठक में महासचिव मुकेश सिंह धूरी, कोषाध्यक्ष पूजा प्रजापति, रजनी परिहार, रानू सोनी, कुसुम महेश्वरी, जयमल सूर्यवंशी, सुशील सूर्यवंशी सहित अन्य कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान योजनाओं के प्रचार-प्रसार और जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कदम उठाने पर जोर दिया गया।