ChhattisgarhKorba

भू विस्थापितों ने कुसमुंडा में सीएमडी का किया घेराव, रोजगार,बसावट और जमीन वापसी की मांग

सतपाल सिंह

भू विस्थापितों ने कुसमुंडा में सीएमडी का किया घेराव, रोजगार,बसावट और जमीन वापसी की मांग

घेराव के बाद अधिकारियों ने नवंबर के अंतिम सप्ताह में बैठक कर समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

20 नवंबर को सीएमडी कार्यालय घेराव की चेतावनी

भू विस्थापितों ने कहा उत्पादन बढ़ाने के लिए दौरा करने से पहले भू विस्थापितों की समस्या का समाधान करें नहीं तो खदान बंद कर होगा आंदोलन

जिले के भूविस्थापितों के आंदोलन की आंच लगातार फैल रही है एसईसीएल के सीएमडी कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए कुसमुंडा क्षेत्र के दौरे पर रविवार की शाम पहुंचे और लगभग 7 बजे रात के समय कुसमुंडा गेस्ट हाउस में अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे इसकी जानकारी होते ही भू विस्थापितों ने बड़ी संख्या में किसान सभा और भू विस्थापित रोजगार एकता संघ के नेतृत्व में एसईसीएल के सीएमडी का कुसमुंडा गेस्ट हाउस में घेराव कर दिया और रोजगार की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया अधिकारियों के हाथ पैर फूलने लगे भू विस्थापितों ने सीएमडी से बात कर समस्याओं के समाधान की मांग करने लगे काफी देर नारेबाजी होते रही उसके बाद कुसमुंडा महाप्रबंधक के द्वारा नवंबर के अंत में सीएमडी के साथ बैठक कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया उसके बाद घेराव समाप्त हुआ।

 

किसान सभा के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रशांत झा ने कहा की एसईसीएल की जन विरोधी नीतियों से त्रस्त ग्रामीणों ने अब किसान सभा के नेतृत्व में आर पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प ले लिया है उन्होंने कहा कि एक ओर तो ग्रामीणों की बर्बादी और किसानों की लाशों पर जिला प्रशासन के सहयोग से इस क्षेत्र में एसईसीएल अपने मुनाफे की महल खड़ा कर रहा है और दूसरी ओर रोजगार और पुनर्वास के लिए ग्रामीण संघर्ष कर रहे हैं किसान सभा भू विस्थापितों के संघर्ष में हर पल उनके साथ खड़े रहेगी। भू विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के बगैर उत्पादन का लक्ष्य कभी पूरा नहीं होगा।

 

भू विस्थापित संघ के दामोदर श्याम और रघु यादव ने कहा की अधिकारियों का ध्यानाकर्षण पहले भी कई बार कराया गया था पिछले कई बैठक में दिए गए आश्वाशन पर क्षेत्रीय महाप्रबंधकों और बिलासपुर के अधिकारियों द्वारा सकारात्मक कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया और भू विस्थापितों की समस्याओं का जल्द निराकरण की मांग की और भू विस्थापितों से कहा की एसईसीएल की नीतियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने का समय आ गया है भू विस्थापितों के समस्या का समाधान नहीं होने पर कोयला से जुड़े किसी भी अधिकारी के दौरे का विरोध किया जायेगा उत्पादन बढ़ाने से पहले भू विस्थापितों के समस्याओं का समाधान करना होगा।

 

अधिकारियों ने रोजगार के मामले में बैठक कर कार्यवाही तेज करने के साथ सभी मांगों पर जल्द निराकरण और अर्जन के बाद जन्म वाले रोजगार प्रकरणों पर चर्चा करने का आश्वासन दिया।

 

किसान सभा के जिला सचिव दीपक साहू ने अधिकारियों से कहा कि आश्वाशन पर भरोसा नहीं है एसईसीएल को कार्य धरातल पर करते हुए कार्यों का रिजल्ट दिखाना होगा हर बार आंदोलन के बाद झूठा आश्वाशन प्रबंधन देता है जब तक निर्णायक निर्णय भू विस्थापितों के पक्ष में नहीं होगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा किसान सभा के नेता दीपक साहू ने एलान किया की भू विस्थापितों की समस्या के समाधान के लिए 20 नवंबर को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर का महा घेराव भी किया जायेगा।

 

किसान सभा ने रखी *प्रमुख मांग* की

 

वन टाइम सेटलमेंट कर रोजगार के पुराने लंबित मामलो का जल्द से जल्द निराकरण किया जाये और अर्जन के बाद जन्म वाले प्रकरण का निराकरण कर जिनकी भी जमीन अधिग्रहण की गई है उन्हे बिना शर्त रोजगार प्रदान किया जाए|

*पुराने अर्जित भूमि को मूल खातेदारों को वापसी करायी जाये | कोरबा, कुसमुंडा एवं अन्य क्षेत्र में अर्जित जमीन मूल खातेदारों को वापस किया जाए और जरूरत होने पर पुन: अर्जन की प्रक्रिया पूरा कर पुनर्वास नीति के अनुसार भू विस्थापितों को लाभ दिलाया जाए।

 

*आउट सोर्सिंग कार्यों में भू विस्थापितों एवं प्रभावित गांव के बेरोजगारों को 100% रोजगार उपलब्ध कराया जाए 30% के नाम पर रोजगार बेचना बंद किया जाए

 

एसईसीएल के आश्वाशन से थके भू विस्थापितों ने अब आर पार लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है किसान सभा ने 20 नवंबर को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर का महा घेराव का एलान करते हुए कहा है कि भू विस्थापितों के समस्याओं पर सकारात्मक पहल कदमी नहीं होने पर दिसंबर महीने में जिले से बाहर जाने वाले कोल परिवहन को भी बंद किया जाएगा।

 

*दीपक साहू*

जिला सचिव

छत्तीसगढ़ किसान सभा

 

*दामोदर श्याम*

*रेशम यादव*

भू विस्थापित रोजगार एकता संघ