नारायणपुर inn24 ( रविंद्र दास). पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार (भापुसे.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा *‘‘10 फरवरी- भूमकाल दिवस ’’* के अवसर पर आज जिला नारायणपुर क्षेत्रान्तर्गत वर्ष 2003 से अब तक नक्सल हिंसा में मारे गये नागरिकों के याद में रक्षित केन्द्र नारायणपुर में दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धांजली अर्पित किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा, अंदरूनी क्षेत्रों से आकर आश्रम में रहकर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर अध्ययन-अध्यापन के संबंध में चर्चा कर शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। तत्पश्चात् नक्सल पीड़ित परिवारों से मिलकर जानकारी लेकर कुशलक्षेम पूछा गया , तथा नक्सल पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया गया है। ज्ञात हो कि वर्ष 2003 से अब तक जिला नारायणपुर अन्तर्गत 145 निर्दाेष ग्रामीणों की माओवादियों के द्वारा हत्या किया गया है।