
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास) .छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के द्वारा भूपेश है तो भरोसा है हितग्राही कार्ड अभियान की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत प्रत्येक जिले में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डोर टू डोर युवा कांग्रेसी पहुंच कर मतदाताओं से हितग्राही कार्ड भरवाएंगे तथा छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ हेतु हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन भी करेंगे,बकायदा इसके लिए छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने एप भी लांच किया है जिसके माध्यम से आनलाइन भी कार्ड भरवाए जा सकेंगे उक्त बातें बस्तर जिला युवा कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष अजय बिसाई ने बताई, अजय ने बताया आज संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित राजीव भवन में युवा कांग्रेसियों की एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गयी जहां हितग्राही कार्ड का प्रकाशन करते हुए युवा कांग्रेसियों को इसे किस तरह से भरना और किस तरह से निर्धारित समय में पूर्ण करना है बताया गया, इसके उपरांत बस्तर जिला शहर युवा कांग्रेस की टीम ग्राम पंचायत आसना पहुंचकर आसना के मतदाताओं के बीच पहुंची तथा उन्हें भूपेश बघेल सरकार की महत्वकांक्षी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए हितग्राही कार्ड भरवाए गए इसके साथ ही आज से भूपेश है तो भरोसा है “हितग्राही कार्ड अभियान” का शुभारंभ किया गया।बैठक में उपस्थित भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने युवा कांग्रेसियों का मार्गदर्शन करते हुए भूपेश है तो भरोसा है हितग्राही कार्ड अभियान का सफल संचालन करने प्ले के युवा कांग्रेसियों के अंदर जोश भरा तथा डोर टू डोर दस्तक देने प्रत्येक हितग्राही से मिलकर भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने वंचित हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने तथा मतदाताओं का मन टटोलने और भुपेश हैं तो भरोसा है का नारा बुलंद करने कहा।
इस दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय बिसाई, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं बस्तर लोकसभा कॉर्डिनेटर LDM जावेद खान, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह बिसेन, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव मनोहर सेठिया, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विशाल खंबारी,युवा कांग्रेस जिला महासचिव त्रिनाथ दुर्गा, युवा कांग्रेस जिला महासचिव दीपक सिंह, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आरटीआई विभाग अंकित सिंह, प्रदेश एनएसयूआई नेता अरुण गुप्ता, युवा कांग्रेस नेता व पंचायत प्रतिनिधि आसना रोहित पानीग्राही,युवा नेता आकाश रुद्रा, एनएसयूआई अध्यक्ष ब. वि. वि. पंकज केंवट,एनएसयूआई जिला महासचिव आशय अग्रवाल, एनएसयूआई अध्यक्ष पी. जी कॉलेज कुणाल पटेल, एनएसयूआई अध्यक्ष आदर्श महाविद्यालय हंशु नाग, दिपेश पांडेय, एनएसयूआई जिला सचिव अंकित पांडेय,गीतांशू, करण केंवट, अमन,ऋषभ,देवेश,विमल,मिथलेश,सुमित,अंकित,खीलेश,रूपेश,तरुण एवं अन्य साथी उपस्थित थे।