भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ कोचिया गिरफ्तार.. 1500 नग गोवा ब्रांड की शराब जप्त..

जगदलपुर inn24( रविंद्र दास )मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम जैबैल हाईस्कूल पारा में रहने वाला इंदर बघेल अपने घर बाडी में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब म०प्र० प्रान्त का काफी मात्रा में बिकी हेतू छुपा कर रखा है कि सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन, अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी घनश्याम कामड़े के कुशल मार्गदर्शन में शराब रेड कार्यावाही हेतू उप निरीक्षक रमेश सेठिया थाना प्रभारी करपावंड के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। मुखबिर के बताये स्थान जैबैल 02 आरोपी इंदर बघेल से 20 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कुल 1000 नग अंग्रेजी गोवा पौव्वा एवं आरोपी लुक्तेश्वर सिन्हा के कब्जे से 10 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कुल 500 नग अंग्रेजी गोवा शराब का पौना कुल 30 पेटीयों में भरा 1500 नग पौवा कुल 270 लीटर अंग्रेजी शराब, कीमत 195000 /रु को जप्त कर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का जुर्म पाये जाने से आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना करपावंड के थाना प्रभारी उप निरीक्षक रमेश सेठिया, सउनि किशोर जोशी, सउनि टिंगालीराम कश्यप प्रआर 989 रामनाथ भारती आर 1095 कैलाश भास्कर, आर 796 सुनिल बघेल, सआर 5291 की विशेष भूमिका रही ..