
भारी जाम, विशालकाय गढ्ढे, २४ घंटे भारी वाहनों का पार्किंग, सकरा पुल, रेल्वे फाटक का घंटो बंद रहना, एक सड़क छत्तीस समस्याएं…. हर समय जाम की बड़ी वजह…… इधर सर्वमंगला चौक बना भारी वाहनों का ट्रांसपोर्ट नगर…… सड़क चलने के लिए या पार्किंग के लिए….??
वीडियो जाम की – समस्या की …
कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर हर दिन रुक रुक कर जाम लग रहा है,कई स्थानों पर तो पैदल चलकर निकलना मुश्किल है, तो कई स्थानों पर दुपहिया वाहन के पहिये तक थम जाते हैं,ऐसे में चारपहिया वाहनों की बात तो छोड़ ही दीजिए। इस जाम की एक नही अनेकों वजह है,शिवमन्दिर चौक से इमली छापर चौक होते हुए चर्च कॉम्प्लेक्स,कुचेना मोड तक हर दिन हर घंटे जाम लग रहा हैं। इस ओर से कोरबा आने जाने का यह केवल एक मात्र सड़क है जिसमें जाम की वजह से हजारों लोग हलाकान हैं,परेशान है।गेवरा दीपका, बांकी सुराकछार,हरदीबाजार भिलाई बाजार की ओर से कुसमुंडा होकर कोरबा जाने वाले इस मार्ग का बहुतायात में प्रयोग करते हैं,जो हमेशा इमली छापर के पास आकर फंस जाते है, वर्तमान में स्थिति यह है की विकास नगर से नेहरू नगर तक जाना मुश्किल हो रहा है। आपको बता दें कुचेना मोड के पास एक बार फिर गढ्ढे हो गए हैं,वहीं इमली छापर पुल सकरा होने की वजह से जाम लग रहा है,चर्च कॉम्प्लेक्स के पास हल्के वाहन इमली छापर चौक से जाने के बजाय कॉलोनी मार्ग का उपयोग कर रहे है,जिस वजह से कालोनीवासियो का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इमली छापर चौक की स्थिति भी बेहद खराब है, यहां रेल्वे फाटक घंटो बंद रहता है, जिस वजह से हमेसा जाम लगता है, इसके अलावा इमली छापर चौक से शिवमन्दिर चौक तक २४ घंटे खड़े होने वाले भारी वाहन भी इस जाम में अपना सहयोग कर रहे हैं। वही बरमपुर मोड की जर्जर हालत भी किसी से छुपी नहीं है। वर्तमान समय में तालाब नुमा गढ्ढों में हल्के एवम भारी वाहनों की कमर टूट रही है।
बरमपुर शराब भट्टी से लेकर सर्वमंगला चौक तक भारी वाहन की 24 घंटे पार्किंग होने लगी है यहां पर गाड़ियों को खड़ी कर चालक परिचालक नहर में नहाने जाते हैं, अपनी गाड़ियों को धोते हैं, सर्विसिंग भी करते हैं ऐसे में देखा देखी एक-दो ट्रेलर के बाद वर्तमान में करीब सैकड़ो ट्रेलर यहां पर दो से चार लाइन लगाकर खड़े हो रहे हैं जिस वजह से भी जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। यह जमावड़ा ट्रांसपोर्ट नगर की याद दिला रहा है। यहां पर भारी वाहनों दोनो तरफ घंटो खड़े रहते हैं,ऐसे में यहां हल्के वाहन और दुपहिया वाहन लगातार जाम में फंस रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है की सड़क चलने के लिए है या वाहन खड़ा करने के लिए….??? इस सवाल का जवाब अब कौन तय करेगा…!