भारी जनसमर्थन के साथ कोटा विधानसभा क्षेत्र से कन्हैया गंधर्व ने ठोकी दावेदारी

भारी जनसमर्थन के साथ कोटा विधानसभा क्षेत्र से कन्हैया गंधर्व ने ठोकी दावेदारी

कोटा में पार्टी पुत्र नहीं माटी पुत्र उम्मीदवार की मांग

आवेदन रैली में शामिल हुए नगर के प्रबुद्ध नागरिक

बिलासपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कोटा में सियासत गर्मा रही है। यहां के लोग स्थानीय उम्मीदवार की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के युवा नेता कोटा जनपद के सभापति कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष ने भी अपनी दावेदारी को लेकर आवेदन फार्म जमा किया है। आवेदन जमा करने के लिए जब वे निकले तो सैकड़ों की संख्या में प्रबुद्ध लोगों ने उन्हें अपना समर्थन दिया। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई दावेदारी रैली में सभी धर्मों के लोग उपस्थित थे। इस दौरान कोटा विधानसभा क्षेत्र के प्रतिष्ठित नेता विभोर सिंह ने भी कन्हैया गंधर्व का समर्थन किया है। कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले कोटा क्षेत्र से वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए भारी संख्या में दोवदारों ने अपना आवेदन फार्म जमा किया है। इनमें से कुछ लोगों को पैराशूट प्रत्याशी बताया जा रहा है तो कुछ उम्मीदवार अपनी करतूतों के कारण चर्चा में है। ऐसे में बेलगहना क्षेत्र के कोनचरा गांव निवासी कन्हैंया गंधर्व ने जब अपनी दावेदारी पेश की तो सभी धर्मों के लोगों ने उनका खुलकर समर्थन करना शुरू कर दिया है। जिन नेताओं ने कोटा से दावेदारी के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया वे लोग भी कन्हैया गंधर्व का समर्थन करने का दावा कर रहे हैं। उम्मीदवारी करने का सभी को अधिकार है। पार्टी आला कमान द्वारा जो भीतरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है, उसमें कन्हैया गंधर्व का नाम शीर्ष स्थान पर है। बहरहाल कोटा विधान चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी की मांग जोर-शोर से की जा रही है। यहां की अधिकांश जनता का कहना है कि केन्द्र सरकार ने करगी रोड कोटा और बेलगहना रेलवे स्टेशन में यात्री गाडिय़ों के ठहराव को रद्द कर दिया है। जिससे यहां के हजारों को लोगों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी परिस्थिति में उनका चुना हुआ विधायक यदि शहरी क्षेत्र से है तो भी उन्हें परेशानी ही होगी। बहरहाल देखना यह है कि कांग्रेस आला कमान कोटा से पार्टी पुत्र को टिकिट देती है या फिर माटी पुत्र को मौका मिलेगा।रैली में उमड़ी भीड़ अपनी उम्मीदवारी को लेकर जब कन्हैया गंधर्व ने आवेदन पत्र प्रस्तुत किया तो भारी संख्या में लोगों ने खुलकर उनका समर्थन किया। ये पैसा लेकर आने वाली भीड़ नहीं थी। दावेदारी कर रहे कन्हैया गंधर्व ने कहा कि मेरे गांव से लेकर क्षेत्र के सभी लोगों का मुझे आर्शिवाद मिल रहा है। क्योंकि मैंने पार्टी के बड़े नेताओं से मिलकर टिकिट की मांग नहीं की है। मैं आज भी खेत-खलियानों में जाकर क्षेत्र के मतदाताओं से समर्थन मांग रहा हूं। खेतों में काम करने वाले मजदूर भाई बहनों से मेरा खासा लगाव है, मेरे द्वारा चलाए गये खेत चलो अभियान की जमकर सराहना की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *