
जगदलपुर inn24 विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कहा की भगवान बुद्ध का जीवन हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है भगवान बुद्ध ने सत्य अहिंसा करुणा का मार्ग दिखाकर हमें सिखाया की घृणा को सिर्फ प्रेम से समाप्त किया जा सकता है भगवान बुद्ध की सीख पूरे विश्व को हमेशा शांति और सद्भाव के लिए प्रेरित करती रहेगी उन्होंने जो पांच सिद्धांत दिए हैं उन्हें हम सभी को अपनाना चाहिए जिसमें किसी प्रकार की हिंसा नहीं करना, चोरी नहीं करना,व्याभिचार न करना, झूठ ना बोलना एवं नशापान ना करना
इस अवसर पर ज्ञानबोधी भंते जी, संरक्षक डी पी अहिरवाल , अध्यक्ष पी डी मेश्राम, सचिव कमलेश रामटेके, महासचिव विजय बोरकर , उपाध्यक्ष सुचित्रा रंगारे, कोषाध्यक्ष कुंदन रायकर,प्रवक्ता राकेश खापर्डे,डा मनीष मेश्राम,प्रमोद पाल, अंकुश मेश्राम, बंशीलाल सहारे,सी एल रामटेके, राजेंद्र बौद्ध,एम गेडाम,एन के रंगारे, धर्मेन्द्र मेश्राम,निर्मला बोरकर,विनिता गेडाम पार्षद दयाराम कश्यप, शहर जिला महामंत्री गौरनाथ नाग, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे